
सहारनपुर : कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मनीष बंसल की अध्यक्षता में हर घर तिरंगा कार्यक्रम के क्रियान्वयन को लेकर समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में अभियान को प्रभावी, व्यापक और देशभक्ति से ओत-प्रोत बनाने के लिए सभी विभागों को दिशा-निर्देश जारी किए गए।
जिलाधिकारी ने बताया कि संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशों के अनुरूप यह कार्यक्रम 2 से 15 अगस्त तक तीन चरणों में संचालित होगा। पहला चरण 2 से 8 अगस्त, दूसरा चरण 9 से 12 अगस्त और अंतिम चरण 13 से 15 अगस्त तक आयोजित किया जाएगा।
पहले चरण में स्कूलों की दीवारों को तिरंगा प्रेरित चित्रों से सजाया जाएगा और तिरंगा रंगोली प्रतियोगिताएं होंगी। साथ ही तिरंगा राखी बनाने की कार्यशालाएं एवं प्रतियोगिताएं आयोजित कर पुलिसकर्मियों व सैनिकों को आभार पत्र सहित राखियां भेजी जाएंगी। 8 अगस्त को काकोरी ट्रेन एक्शन की पूर्व संध्या पर जनमंच सभागार में भव्य कार्यक्रम आयोजित होगा।
दूसरे चरण में भव्य तिरंगा महोत्सव, तिरंगा मेला और म्यूजिकल कॉन्सर्ट आयोजित किए जाएंगे। मेले में स्वयं सहायता समूहों और स्थानीय उत्पादों की प्रदर्शनी और बिक्री के साथ तिरंगा रंग की थीम वाली वस्तुएं उपलब्ध होंगी। साथ ही सभी क्षेत्रों में तिरंगा रैली का आयोजन किया जाएगा, जिसमें समाज के सभी वर्गों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी।
तीसरे चरण में सभी शासकीय भवनों, शैक्षणिक संस्थानों, कार्यालयों, होटलों, बांधों, पुलों आदि पर ध्वजारोहण और तिरंगा प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि झंडा आयताकार होना चाहिए, जिसका अनुपात 3:2 हो तथा वह खादी या अन्य निर्धारित सामग्री से बना हो। राष्ट्रध्वज को सूर्योदय से सूर्यास्त तक ही फहराया जाए और उसे संहिता के अनुसार पूरा सम्मान दिया जाए।
उन्होंने जनपदवासियों से अपील की कि राष्ट्रध्वज का संपूर्ण सम्मान करते हुए हर घर तिरंगा अभियान में भाग लें और तिरंगे के साथ ली गई सेल्फी harghartiranga.com पर अपलोड करें।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सुमित राजेश महाजन, अपर जिलाधिकारी प्रशासन संतोष बहादुर सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट कुलदीप सिंह, पीडीडीआरए प्रणय कृष्ण, जिला सूचना अधिकारी दिलीप कुमार गुप्ता सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें: समंदर किनारे गुलाटियां मार रही लड़की को अचानक दिखना हुआ बंद, 13वीं कलाबाज़ी बनी मुसीबत की वजह
AI की कमाल की खोज: अब महंगी नहीं रहेंगी फोन और गाड़ियों की बैटरियां, लिथियम का मिल गया विकल्प