सहारनपुर: एसआईटी ने इस्लामनगर पहुंचकर जियाउर रहमान हत्याकांड की जांच की शुरू

सहारनपुर, रामपुर मनिहारान। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर गठित एसआईटी ने कोतवाली रामपुर मनिहारान क्षेत्र के इस्लामनगर गांव में लगभग ढाई वर्ष पूर्व हुए जियाउर रहमान हत्याकांड की जांच शुरू कर दी।

गौरतलब है कि 2 नवंबर 2022 को गांव में कुछ लोगों ने जियाउर रहमान से मारपीट की थी, जिससे उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई थी। इसी मामले में आरोपियों में शामिल एक व्यक्ति की पुत्री ने भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। मृतका के परिजनों ने जियाउर रहमान पर घर में घुसकर छेड़छाड़ का आरोप लगाया था, जबकि जियाउर के परिजनों ने लड़की के परिजनों पर उसे आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया था।

मामले की निष्पक्ष जांच के लिए मृतक के परिजनों ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था, जिसके निर्देश पर एसआईटी गठित कर जांच के आदेश दिए गए। बुधवार को एसआईटी टीम, जिसमें एसपी सिटी व्योम बिंदल, पुलिस उपाधीक्षक मु.नगर राजकुमार, निरीक्षक मनोज कुमार, चौकी प्रभारी संजय शर्मा, उपनिरीक्षक विजय सिंह, हैड कांस्टेबल सुशांत व नमन शामिल थे, ने घटनास्थल का निरीक्षण कर आवश्यक जानकारियां जुटाईं। समाचार लिखे जाने तक एसआईटी की टीम जांच में जुटी हुई थी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन