साहिबाबाद: भाजपा कर रही है समाज को बांटने का काम : शिवपाल

मनोज कुमार

साहिबाबाद स्थित भोपुरा गांव के मुखिया फार्म हाउस में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के द्वारा जनसभा का आयोजन किया गया पार्टी की लखनऊ में 9 दिसंबर को होने वाली रैली को लेकर कार्यकर्ताओं और जनता से संवाद करते हुए प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव ने घोषणा की है कि वे मौजूदा सिस्टम के खिलाफ खासतौर से भारतीय जनता पार्टी के शासन के खिलाफ एक विशाल प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने कहा कि मोदी के वादे और दावे सब बेकार हो गए हैं।

 

योगी के विषय में तो वे कुछ नही कह सकते लेकिन अधिकांश मंत्री भ्रष्टाचार में लिप्त है। शिवपाल यादव ने कहा कि मोदी जी ने अपने चुनावी भाषण के दौरान जिन बायदों का उल्लेख किया था वे सब झूठे साबित हुए है । उनकी पोल खुल चुकी है ,इस हालात को जनता जान चुकी है ।इस समय देश और प्रदेश में विषम परिस्थितियां हैं हर वर्ग के लोग खासतौर से नौजवान और किसान दुखी हैं। व्यापारी भी परेशान हैं। अच्छे दिन कब आएंगे ? सरकार चारों तरफ से फेल रही है ,अधिकारी भाजपा नेताओं और मंत्रियों की बात मानते नहीं है ।

 

जनता का कोई काम नहीं हो रहा तथा प्रशासन निरंकुश है ।जो मोदी जी ने दो करोड़ हर साल नौकरी देने का नौजवानों से वादा किया था वह हवा हवाई हो गया।महगाई बढ़ती जा रही है डीजल पेट्रोल और रसोई गैस मैं भी हो गई है। डीएपी खाद किसानों को नहीं मिल रहा उसके दाम बढ़ कर एक हजार से 1450 हो गए हैं । उन्होंने कहा कि प्रगतिशील समाजवादी पार्टी में हर कार्यकर्ता को सम्मान मिलेगा ,जो लोग अपने आप को उपेक्षित महसूस करते हैं वह उनकी पार्टी से जुड़े।

इस अवसर पर कार्यक्रम के संयोजक सेवाराम कसाना और उनके साथियों को उन्होंने अपनी पार्टी में लेने की घोषणा की तथा कहा कि उन्हें जल्दी ही कोई अच्छा पद और जिम्मेदारी दी जाएगी।

. समारोह का संचालन एडवोकेट नरसिंह यादव ने किया इसके अलावा सभा में मरगूब त्यागी ,चौधरी प्रताप सिंह, जयप्रकाश अग्रवाल, परवेज पाशा, संजीव राजपूत ,हरेंद्र भाटी, अभिषेक ,शिवराम यादव, प्रताप सिंह चौधरी, रज हसन, अमित कसना, सत्ते कसाना, संजीव कुमार, आदि सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे

Leave a Comment