![](https://dainikbhaskarup.com/wp-content/uploads/2022/01/ksp1.jpg)
भास्कर समाचार सेवा
काशीपुर। वरिष्ठ कांग्रेसी नेत्री व उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव अलका पाल ने कहा कि उत्तराखंड में 2022 का समय कांग्रेस सरकार का है। कांग्रेस की जनसभाओं में उमड़ रही भीड़ इस बात का सबूत है कि उत्तराखंड की जनता भाजपा सरकार को बदलने का मन बना चुकी है।
अलका पाल ने काशीपुर विधानसभा क्षेत्र कि ग्रामसभा दोहरी वकील, पच्चावाला, एस्कॉर्ट फार्म, कुआंखेड़ा आदि क्षेत्रों में व्यापक जनसंपर्क करते हुए कहा कि बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और महंगाई जैसे ज्वलंत मुद्दों से जनता त्रस्त हो चुकी है। जनता लोक लुभावने भाषणों से अब भ्रमित होने वाली नहीं है। विधानसभा चुनाव साक्ष्य होंगे कि उत्तराखंड की जनता को दोबारा से झूठे वादों में उलझाया नहीं जा सकता। उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि महंगाई के नाम पर तत्कालीन कांग्रेस सरकार के खिलाफ झूठे प्रोपेगेंडा करने वाली भाजपा को अब बढ़ती महंगाई और पेट्रोल की कीमतें दिखाई नहीं देती। उत्तराखंड की भाजपा सरकार की उलटी गिनती चालू हो गई है।