सैफ अली पहुंचे घर…क्राइम सीन दोबारा रीक्रिएट में और भी मिले सुराग

मुंबई । सैफ अली खान को हमले के 5 दिन बाद लीलावती अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। 15 जनवरी की रात उन पर हुए जानलेवा हमले के बाद उनकी सर्जरी हुई थी। अस्पताल से घर लौटते समय सैफ मुस्कुराकर लोगों का अभिवादन करते नजर आए हैं।
मशहूर अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले के मामले में मुंबई पुलिस ने मंगलवार देर रात एक बार फिर से क्राइम सीन रीक्रिएट किया। पुलिस ने आरोपी शरीफुल इस्लाम को सैफ के घर से करीब 500 मीटर दूर ले गई। यहां कुछ मिनट रुकने के बाद उसे वापस पुलिस स्टेशन ले जाया गया। 

गौरतलब है कि इससे पहले मंगलवार की सुबह में भी सीन रीक्रिएट किया गया था। रीक्रिएशन के दौरान पुलिस ने आरोपी को वही बैग पहनाया, जो घटना के समय उसने पहन रखा था। जांच में पता चला कि आरोपी बाथरूम की खिड़की से सैफ के घर में घुसा था और वहीं से भागा। सैफ के बेटे जेह के कमरे से आरोपी की एक टोपी भी मिली है, जिसमें लगे बाल का डीएनए टेस्ट कराया जा रहा है। यहां बताते चलें कि शरीफुल इस्लाम को बांग्लादेश कुश्ती टीम का खिलाड़ी बताया जा रहा है। फिलहाल सैफ पर जानलेवा हमला करने के आरोप में वह 5 दिन की पुलिस रिमांड पर है।


इस मामले में एक बड़ा घटनाक्रम जो सामने आया वह यह है कि जांच अधिकारी सुदर्शन गायकवाड़ को बदलकर केस अजय लिंगनुरकर को सौंपा गया है। इस परिवर्तन का कारण स्पष्ट नहीं किया गया है। इस कारण सोशल मीडिया पर कयासों और आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी शुरु हो गया है।


यहां सैफ अली को हमले के 5 दिन बाद लीलावती अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। अस्पताल से घर लौटते समय सैफ अली ने सफेद शर्ट और नीली जींस पहन रखी थी और मुस्कुराकर लोगों का अभिवादन स्वीकार कर रहे थे। उनके पहुंचने से पहले ही घर के बाहर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई थी। एक जानकारी के अनुसार सैफ ने सतगुरु शरण अपार्टमेंट छोड़कर करीब में ही फॉर्च्यून हाइट्स बिल्डिंग में शिफ्ट होने का फैसला किया है। यहां बताते चलें कि इस बिल्डिंग में ही उनका दफ्तर भी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें