भास्कर समाचार सेवा
सिकंद्राबाद। नगर हाईवे 91 स्थिति सैनी धर्मशाला में सोमवार को सैनी समाज समिति ने होली मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया किया गया । जिसके मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक लक्ष्मी राज सिंह रहे। सैनी समाज के लोगों ने होली मिलन समारोह में भागीदारी की और एक दूसरे को तिलक लगाकर होली की बधाई दी। इस दौरान सैनी समाज के जिला अध्यक्ष संजय सैनी ने अपने विचार रखे और होली को शांतिपूर्ण व भाईचारे से मनाने की बात कही कार्यक्रम के उपरांत फूलों की होली खेली गई। जिसमें विधायक समेत समाज के। । होली की शुभकामनाएं।इस मौके पर चंद्रभान सैनी, नगर अध्यक्ष नरेंद्र सैनी ,लक्ष्मण सैनी सूरज सैनी भीम सिंह सैनी घनश्याम सैनी शेखर सैनी अरविंद दीक्षित डॉ प्रदीप दीक्षित पिंकी वोहरा, त्रिलोक सैनी, विनय सैनी धनेश्वर सैनी कार्यक्रम का संचालन विवेकानंद सैनी ने किया अध्यक्षता जिला अध्यक्ष संजय सैनी ने की है वही श्री कालिया मन्दिर समिति,पत्थरवाड्रा द्वारा होली मिलन कार्यक्रम महेश शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।जिसमे सन्देश दिया कि संस्कृति को बचाने के लिए इस तरह के कार्यक्रम समाज मे बहुत जरूरी है।यदि हमे समाज को एक जुट रखना है तो बिना भेदभाव के निस्वार्थ भाव से सभी वर्ग को एक साथ लाना होगा।
इस अवसर पर वीरेंद्र स्वरूप सक्सेना, राजीव मोहन शर्मा, दीपक गौड़, नरेश गुप्ता ने अपने विचार रखे।
कार्यक्रम में सुनील शर्मा, राजेन्द्र मास्टर जी,दिनेश शर्मा, महेंद्र शर्मा, छोटू भाई, सुनील अग्रवाल, रामेश्वर मेहता,हरिशंकर, सर्वेश पण्डित जी,ज्ञानप्रकाश ,पंकज यादव सहित काफी संख्या में महानुभाव उपस्थित रहे ।
खबरें और भी हैं...
शादी के घर में लाखों की चोरी: नौकरानी ने मालिक और उसकी पत्नी को सूप में दिया जहर
क्राइम, उत्तराखंड, देश
पिता से मुझे खतरा है! नाबालिग लड़की बोली- ‘मुझे नारी निकेतन भेज दो’
उत्तरप्रदेश, क्राइम, बड़ी खबर