अयोध्या में अखिलेश यादव के रोड शो का संतो ने किया जमकर विरोध, दी चुनौती

अयोध्या में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव यादव के रोड शो के लेकर धर्मनगरी के साधु-संतों में काफी आक्रोश है। संतों ने कहा कि अखिलेश यादव के पिता ने अयोध्या में खून की नदियां बहाई है, उन्हें अयोध्या में आना ही नहीं चाहिए। यदि वे आते है तो उन्हें पहले पश्चाताप करना चाहिए।

सनातन को मनाने वाले कभी भूल नहीं सकते

राम वल्लभा कुंज के अधिकारी राजकुमार दास ने कहा अखिलेश यादव के पिता ने जो दिखाया वह अयोध्यावासी भूल नहीं सकते है। उनके पिता श्री के द्वारा अयोध्या में रक्त की नदियां बहाई गई। अखिलेश को तो अयोध्या आना ही नहीं चाहिए। हिंदू समाज वह पूरे विश्व में रहने वाला सनातन समाज इसे भूल नहीं सकता। अखिलेश यादव को तो अयोध्या आने से पहले पश्चाताप और प्रायश्चित करना चाहिए उसके बाद अयोध्या आए । उन्होंने कहा कि संत और सनातन इसके बावजूद भी अखिलेश को स्वीकार नहीं करेगा।

राजू दास ने अखिलेश को जन्मभूमि और हनुमानगढ़ी दर्शन करने की दी चुनौती

हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास ने अखिलेश यादों को अखिलेशुद्दीन कहते हुए संबोधित किया। उन्होंने कहा कि मैं अखिलेशुद्दीन को चुनौती देता हूं कि यदि आप हिंदू हैं और सनातन धर्म को मानते हैं तो राम जन्मभूमि और हनुमानगढ़ी पर दर्शन करके दिखाएं। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव कहा आप रोड शो करने जा रहे है। अभी तक उन राम भक्तों से माफी नहीं मांगी है। जिनका कत्ल किया था। आज उसी गली में सपा के लिए वोट मांगने आ रहे है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें