‘Saiyaara’ इफेक्ट या मोहब्बत का मुक़ाबला? थिएटर में मूवी देखने के बाद लड़की को लेकर भिड़े दो युवक, जमकर चले लात घूंसे; VIDEO वायरल

Fight Over Saiyaaran Movie in Theater: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में ‘सैयारा’ फिल्म देखने के बाद एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. शहर के डीबी मॉल स्थित सिनेमा हॉल में फिल्म खत्म होने के तुरंत बाद दो युवक आपस में भिड़ गए. वजह?—एक लड़की को लेकर दोनों के बीच हुआ विवाद. इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है.

फिल्म खत्म होते ही जैसे ही दर्शक सिनेमा हॉल से बाहर निकले, तभी दो युवकों के बीच कहासुनी शुरू हो गई. मामला धीरे-धीरे इतना बिगड़ा कि बात हाथापाई तक पहुंच गई. सिनेमा हॉल के बाहर दोनों ने एक-दूसरे पर जमकर लात-घूंसे बरसाए. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, विवाद गर्लफ्रेंड को लेकर था और दोनों युवक एक-दूसरे को ज़मीन पर पटकने तक लग गए. घटना के वक्त वहां मौजूद किसी शख्स ने पूरी लड़ाई अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर ली और उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. देखते ही देखते वीडियो वायरल हो गया और लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं देने लगे.

भीड़ देखती रही, लेकिन शिकायत नहीं

हैरानी की बात ये है कि इतनी गंभीर मारपीट के बावजूद अब तक इस घटना को लेकर पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है. वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि कैसे दोनों युवक एक-दूसरे पर हमला कर रहे हैं, जबकि कुछ लोग बीच-बचाव की कोशिश में भी जुटे थे.

सोशल मीडिया पर लोगों की मज़ेदार प्रतिक्रियाएं

वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई. किसी ने लिखा, “सैयारा का साइड इफेक्ट शुरू हो गया”, तो किसी ने तंज कसते हुए पूछा, “गर्लफ्रेंड आखिर थी कहां?” एक यूज़र ने लिखा, “ऐसी वाहियात हरकतें करना किस मानसिकता को दर्शाता है?”

फिल्म को लेकर बना हुआ है जबरदस्त क्रेज

‘सैयारा’ फिल्म को लेकर युवाओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. रिलीज़ के कुछ ही दिनों में फिल्म ने 165.46 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. बताया जा रहा है कि फिल्म देखने के दौरान कई दर्शकों की भावनात्मक स्थिति इतनी चरम पर पहुंच गई कि कुछ थियेटर में बेहोश तक हो गए.

 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक