निराश्रित गौवंश का हाल देखने सकरन पहुंचे, जिले के नोडल अधिकारी

सांडा-सीतापुर। निराश्रित गौवंश की पीड़ा को देखने आज प्रदेश स्तर के आला अफसर और जिले के नोडल अधिकारी अखंड प्रताप सिंह सकरन पहुंचे। आला अफसर को सब कुछ ठीक दिखाने के लिए ब्लॉक कर्मियों ने निराश्रित गौवंश को सुबह से ही सड़कों से हटाने का काम शुरु कर दिया गया था। वहीं नोडल अधिकारी को दिखाई जाने वाली चयनित गौशाला किरतापुर में सारी व्यवस्था चाक चौबंद कर ली गई थी। जब नोडल अधिकारी जिले के अधिकारियों के साथ गौशाला पहुंचे तो उन्हें यहां पर सब कुछ ठीक दिखा। उन्होंने गौशाला में संरक्षित गौवंश को हरा चारा और सर्दी से बचाने के लिए कड़े निर्देश दिए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अक्षत वर्मा, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी बीके सिंह, बीडीओ आत्म प्रकाश रस्तोगी, पशु चिकित्साधिकारी सकरन राजेन्द्र प्रसाद, और पशु चिकित्साधिकारी बिसवां आसाराम के साथ ब्लॉक स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक