
औरास(भास्कर)। पराक्रम दिवस के अवसर पर विकास खण्ड की उतरा डकौली ग्राम पंचायत में आयोजित विभिन्न विकास योजनाओं के उद्घाटन के अवसर पर सांसद साक्षी महाराज ने कहा कि नेता जी सुभाषचंद्र बोस की हत्या कांग्रेस ने कराई थी।
जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने अब्दुल्ला को नेहरू का भाई बताते हुए कहा कि नेता जी के आगे उनकी लोकप्रियता कम थी। इसीलिए उन्हें रास्ते से हटा दिया गया। शनिवार को विकास खण्ड की ग्राम पंचायत उतरा डकौली के ग्राम प्रधान व प्रधान संघ जिलाध्यक्ष राणा संग्राम सिंह द्वारा भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के सांसद साक्षी महाराज व विशिष्ट अतिथि सफीपुर विधायक बंबालाल दिवाकर ने संयुक्त रूप नवनिर्मित बारात घर, आंगनबाड़ी केन्द्र, सामुदायिक शौचालय, अन्त्येष्टि स्थल सहित दर्जनों कार्यों का उद्घाटन कर जनता को समर्पित किया। जनसभा को क्षेत्रीय विधायक बंबालाल दिवाकर, ग्राम प्रधान राणा संग्राम सिंह ने भी संबोधित किया। तथा संचालन उमेश तिवारी ने किया। इस मौके पर ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि कौशलेंद्र प्रताप, खण्ड विकास अधिकारी अमित सिंह, खण्ड शिक्षा अधिकारी दिनेश सिंह, एडीओ पंचायत शैलेन्द्र दुबे, आमरा इलियास, प्रतीक, शैलेन्द्र, अमरेश, प्रवीण, जेपी सोनकर, आत्म प्रकाश पाण्डेय, जगदीश द्विवेदी, प्रशांत मिश्रा, राहुल पंडित सहित करीब एक हजार लोग मौजूद रहे।










