नई दिल्ली: सुपरस्टार सलमान खान की फैन-फॉलोइिंग सिर्फ देश में नहीं बल्कि दुनियाभर में हैं. सलमान जहां भी जाते हैं, उनके प्रसंशकों की भीड़ सुपरस्टार को हमेशा घेरे रहती है. भारी सिक्योरिटी के बीच फैन्स सलमान खान के साथ एक फोटो खिंचाने के लिए बेकरार रहते हैं. उन्हें हमेशा अपने पर्सनल बॉडीगार्ड शेरा और अपनी टीम या परिवार के साथ देखा जाता है. लेकिन हाल ही में सलमान खान एक-दम अकेले एक मॉल के बाहर देखे गए. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
जानकारी के मुताबिक
यह वीडियो दुबई के एक मॉल का है, जहां सलमान खान एक शॉप के बाहर बैठे दिखाई दे रहे हैं. ब्लैक टी-शर्ट, डेनिम के साथ उन्होंने कैप पहन रखी थी. बैंच पर बैठे सलमान के आसपास कोई नहीं दिख रहा है. वह अपने मोबाइल फोन पर बिजी लग रहे हैं.
https://instagram.com/p/BlON9EAH2hL/?utm_source=ig_embed
सलमान अक्सर लोगों के बीच घिरे नजर आते हैं. ऐसे में उन्हें भीड़-भार से दूर अकेले में वक्त गुजारते हुए कम ही स्पॉट किया जाता है. हालांकि, सलमान खान के फैन क्लब द्वारा पोस्ट किए गए दूसरे वीडियो में उनके साथ सेक्योरिटी गार्ड्स नजर भी आ रहे हैं…
https://instagram.com/p/BlORs69Bmki/?utm_source=ig_embed
वीडियो से साफ है कि उनकी टीम कुछ ही दूरी पर मौजूद है. बता दें, सलमान खान की लास्ट रिलीज फिल्म ‘रेस-3’ बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही. फिल्म ने 300 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया. फिलहाल सलमान टीवी शो ‘दस का दम’ में व्यस्त हैं.















