
प्रेम सम्बंध में बाधक बनने पर हत्या की आशंका आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस जांच पड़ताल में जुटी
भास्कर समाचार सेवा गाजियाबाद। नेशनल हाईवे से सटे जगदीश गेट के पास उस समय सनसनी फैल गई । जब दिन निकलते ही वेव सिटी पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति का शव जगदीश गेट के पास पड़ा हुआ है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पहचान 45 वर्षीय मोईन पुत्र नईम निवासी पिलखुवा के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार बता दें कि आदिल पुत्र मोइन निवासी पिलखुआ जनपद हापुड़ का आरोप है कि उनके पिता मोईन की बम्हेटा गांव में सैलून की दुकान कर कार्य करते थे। सुबह सूचना प्राप्त हुई कि उनके पिता की शव जगदीश गेट के पास पड़ा हुआ है। सूचना के आधार पर मौके पर पहुंच कर देखा तो उनके पिता की अज्ञात बदमाशों द्वारा गला घोट कर हत्या की गई है। इस मामले में पुलिस में शिकायत पत्र देकर जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने की पुलिस से गुहार लगाई गई है। एसीपी रवि प्रकाश सिंह ने बताया की सुबह 7:00 बजे जगदीश गेट के पास सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है। सूचना के आधार पर मौके पर पहुंचकर शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। शव की पहचान मोईन पुत्र नईम निवासी पिलखुवा के रूप में हुई है। जाहिरी तौर पर शव को देखने पर ऐसा प्रतीत होता है कि गला घोट कर हत्या की आशंका प्रतीत होती है। हालांकि मौत का स्पष्ट कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर ही पता चल पाएगा। लिहाजा हत्या प्रेम सम्बंध में बाधक बनने के कारण होने की आशंका है। मृतक के पुत्र की शिकायत के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। वह पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। हालाकि दो लोगो को हिरासत में ले लिया गया है।