भारत के लौह पुरुष’ को नमन: बिजनौर में ‘रन फॉर यूनिटी’ कार्यक्रम में उमड़ा जनसैलाब

बिजनौर : सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के शुभ अवसर पर नेहरू स्टेडियम, बिजनौर में आयोजित ‘रन फॉर यूनिटी’ कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पूर्व मंत्री संजीव बालियान ने कहा कि सरदार पटेल, जिन्हें ‘भारत के लौह पुरुष’ के नाम से जाना जाता है, ने अपनी दूरदर्शिता और दृढ़ इच्छाशक्ति से 560 से अधिक रियासतों को एकजुट कर एक अखंड भारत का निर्माण किया।

कार्यक्रम में जिलाधिकारी श्रीमती जसजीत कौर ने कहा कि लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल भारत के इतिहास में एक अनमोल रत्न के रूप में जाने जाते हैं। उन्होंने कहा कि जब भारत को आज़ादी मिली, उस समय देश छोटे-छोटे राज्यों में बंटा हुआ था और प्रत्येक राज्य अपने स्वतंत्र अस्तित्व के लिए प्रयासरत था।

खबरें और भी हैं...