लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा ने कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि यह कहते हैं कि चौक़ीदार चोर है उनसे कह दो कि एक बात श्योर है, पीएम हमारा प्योर है और नामदार चोर है। शर्मा ने कहा कि लोकसभा चुनाव के यज्ञ में पासी समाज को सपा,बसपा और कांग्रेस का स्वाहा करना है।
डा. शर्मा रविवार को राजभवन के सामने विश्वेश्वरैया सभागार में भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा द्वारा आयोजित पासी समाज के सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सपा व बसपा हिंदू समाज को तोड़ने का काम कर रहे हैं। जबकि भाजपा ने पासी समाज को प्रतिनिधित्व दिया है। आज भाजपा में पासी समाज के 17 विधायक व छह सांसद हैं। पासी समाज लड़ाकू कौम है और देश के लिए लड़ता रहा है। उन्होंने कहा कि ‘पा’ का मतलब पंजा और ‘असी’ का मतलब तलवार। जो पंजा तलवार उठा ले वो पासी।
उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के जीजाजी राबर्ट वाड्रा की तरफ इशारा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का परिवार अब भी साधारण तरह से रह रहा है जबकि दूसरी तरफ जीजा जी चार करोड़ रुपये लेकर हरियाणा गए और दो हजार करोड़ रुपये के मालिक हो गए। उनका पूरा परिवार नेशनल हेराल्ड मामले में जमानत पर है। प्रधानमंत्री मोदी देश के गरीबों के लिए काम कर रहे हैं।
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि अंग्रेजों ने जरायम एक्ट बनाया था जिसके कारण पासी समाज के लोगों को शहीद होना पड़ा।
मसूरिया दीन पासी ने नेहरू से मिलकर एक्ट हटवाने की बात कही थी लेकिन नहीं हटाया गया। जब मसूरिया दीन ने अनशन किया तब इसे हटाया गया। इस मौके पर सांसद कौशल किशोर ने कहा कि लखनऊ में पासी समाज वीरांगना ऊदा देवी की 100 फीट ऊंची प्रतिमा लगाएगा। जिसके लिए हर पासी से लोहा मांगा जाएगा।