समाजवादी पार्टी ने दद्दू प्रसाद और बृजेश को दिया टिकट

देर शाम समाजवादी पार्टी ने जिले की दो सीटों पर किया उम्मीदवारों का ऐलान, सदर और बबेरू सीट अभी होल्ड पर

बांदा। लंबे समय से ऊहापोह में फंसे समाजवादी पार्टी के दो दावेदारों पर हाईकमान ने आखिरकार मुहर लगा दी है। पार्टी के अधिकृत सूत्रों के अनुसार सपा ने नरैनी से हाल ही में समाजवादी से जुड़े पूर्व मंत्री दद्दू प्रसाद को अपना उम्मीदवार बनाया है, जबकि भाजपा छोड़कर सपा में शामिल हुए मौजूदा विधायक बृजेश प्रजापति को तिंदवारी विधानसभा से टिकट देने का ऐलान किया गया है।
सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी के बाद अब मुख्य विपक्षी समाजवादी पार्टी ने भी चौथे चरण के लिए होने वाले चुनाव के लिए उम्मीदवारों का ऐलान करना शुरू कर दिया है। समाजिक परिवर्तन मंच के माध्यम से बहुजन समाज को एकजुट करने वाले बसपा सरकार में कद्दावर मंत्री रहे दद्दू प्रसाद ने हाल ही मंच का सपा में विलय कर लिया था और टिकट के दावेदारों में शामिल हो गए थे। हालांकि सूत्रों की मानें तो दद्दू चित्रकूट जिले से टिकट मांग रहे थे, लेकिन पार्टी हाईकमान ने उन्हें नरैनी सुरक्षित सीट से उम्मीदवार बनाया है। बता दें कि नरैनी में बसपा से कद्दावर मंत्री रहे गयाचरण दिनकर और भाजपा ने नगर पंचायत अध्यक्ष ओममणि वर्मा को मैदान में उतारा है। ऐसे ही पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के साथ भाजपा से सपा में शामिल हुए तिंदवारी के मौजूदा विधायक बृजेश प्रजापति पर सपा ने अपना दांव लगाया है। यहां बसपा से जयराम सिंह हाथ पैर मार रहे हैं, जबकि सत्ताधारी भाजपा और कांग्रेस ने अभी तक उम्मीदवारों का ऐलान नहीं किया है। दोनों नेताओं को टिकट मिलने के बाद अब उनके समर्थकों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा और समर्थक क्षेत्र में उनके स्वागत के लिए आतुर दिख रहे हैं। हालांकि सपा ने जिले की बबेरू और सदर सीट से अभी तक किसी को भी उम्मीदवार नहीं बनाया है। ऐसे में दोनों सीटों के दावेदार और उनके समर्थक अभी भी असंमजस की स्थिति से जूझ रहे हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट