आगामी लोक सभा चुनाव के पहले सियासी माहौल गरमा गया है. सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है. हाल में ही सपा-बासप गठबंधन के बाद यूपी में भाजपा के लिए एक बड़ी परेशानियो का दौर शुरू हो गया है. इस बीच कांग्रेस ने भी तीन राज्यों में जीत के बाद अब यूपी में आगमी लोक सभा में जीत हासिल करने के लिए अपनी बहन प्रियंका पर दांव लगाया है. इस बीच एक बड़ी खबर ने सियासत को गरमा दिया है.
https://twitter.com/MalihabadParty/status/1095206934880251904
बताते चले समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को अमौसी एयरपोर्ट पर प्रशासन ने रोक लिया है। बताया जा रहा है कि छात्र संघ के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए वो प्रयागराज जा रहे थे। ये बात अलग है कि प्रशासन ने अखिलेश यादव को रोके जाने की वजह नहीं बताई है। हालांकि अखिलेश यादव को रोके जाने पर समाजवादी पार्टी के नेता सीएम योगी आदित्यनाथ को जिम्मेदार बता रहे हैं।
बिना किसी लिखित आदेश के मुझे एयरपोर्ट पर रोका गया। पूछने पर भी स्थिति साफ करने में अधिकारी विफल रहे। छात्र संघ कार्यक्रम में जाने से रोकना का एक मात्र मकसद युवाओं के बीच समाजवादी विचारों और आवाज को दबाना है। pic.twitter.com/151IwzPl1t
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) February 12, 2019
अखिलेश यादव ने साधा सरकार पर निशाना
लखनऊ एयरपोर्ट पर रोके जाने के बाद अखिलेश यादव ने कहा कि मौजूदा राज्य सरकार डरी हुई है। वो छात्रसंघ के शपथग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे। लेकिन उन्हें बेवजह लखनऊ एयरपोर्ट पर रोक दिया गया। अखिलेश यादव को रोके जाने से नाराज सपा कार्यकर्ताओं ने एयरपोर्ट का घेराव किया।
SP Chief Akhilesh Yadav: The government is so afraid of me going to attend a student leader's swearing-in ceremony that I am being stopped at Lucknow Airport ( pic courtesy: Akhilesh Yadav twitter) pic.twitter.com/MQrwxUa9dW
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 12, 2019
लखनऊ में अखिलेश यादव को रोके जाने पर रामगोपाल यादव ने योगी सरकार पर सीधा हमला किया। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव को इजाजत थी। वो इसके लिए सीधे तौर पर सीएम योगी जिम्मेदार ठहराते हैं क्योंकि उनके इशारे पर ही रोका गया और वो नहीं चाहते थे कि अखिलेश यादव प्रयागराज जा सकें।
एक छात्र नेता के शपथ ग्रहण कार्यक्रम से सरकार इतनी डर रही है कि मुझे लखनऊ हवाई-अड्डे पर रोका जा रहा है! pic.twitter.com/eaNrUQX1SX
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) February 12, 2019
Ramgopal Yadav on Akhilesh Yadav alleges that he was stopped at Lucknow Airport: I directly blame the CM. Akhilesh had the permission. It was at the directions of the CM that he was stopped. They didn’t even let him reach Allahabad. pic.twitter.com/SbGPxfyht1
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 12, 2019
बता दें कि अखिलेश यादव ने हाल ही में कहा था कि केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश में योगी सरकार लोगों की उम्मीदों पर उतरने में नाकाम रही है। दोनों सरकारें सिर्फ और सिर्फ दमन की राजनीति कर रही है। विपक्ष के नेता अगर अपनी आवाज उठा रहे हैं तो उनकी आवाज को दबाया जा रहा है। आज दोनों सरकारें अपने वादों को निभाने में नाकाम रही हैं। एक तरफ ये सरकार कहती है कि लोकतंत्र में हर किसी को अपनी बात कहने का अधिकार है। लेकिन आज जब इस सरकार के खिलाफ बात की जा रही है तो मुंह को बंद किया जा रहा है।
बदले की राजनीति!
इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के छात्र संघ के कार्यक्रम अक्सर सियासी अखाड़े की वजह बनते रहे हैं. साल 2014 में जब छात्रसंघ की अध्यक्ष ऋचा सिंह थीं, तो एक कार्यक्रम में योगी आदित्यनाथ को मुख्य अतिथि के रूप में बुलाया गया था. उस समय प्रदेश में अखिलेश यादव की सरकार थी. तब सपाइयों के जोरदार विरोध की वजह से योगी आदित्यनाथ को रास्ते से ही वापस लौटना पड़ा था.