समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता और पूर्व मंत्री का 88 वर्ष में हुआ निधन

समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व मंत्री अहमद हसन का शनिवार को निधन हो गया। लखनऊ में इलाज के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली। वह 88 वर्ष के थे। अहमद हसन सपा की सरकार में स्वास्थ्य और शिक्षा मंत्री रह चुके हैं। परिवार वालों ने बताया कि वह लखनऊ के डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती थे। अहमद हसनअम्बेडकर नगर के जलालपुर विधानसभा के रहने वाले थे।

​​​​​​​आईपीएस अफसर से नेता बने अहमद हसन की पहचान ईमानदार नेता के तौर पर होती है। यही वह वजह है कि पहले वह सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के खास हुआ करते थे। मुलायम सिंह यादव जब मुख्यमंत्री बने तो अहमद हसन उनके कैबिनेट में मंत्री बने। वहीं जब अखिलेश यादव मुख्यमंत्री बने तो अहमद हसन उनके साथ भी कैबिनेट मंत्री बने। बता दें कि अहमद हसन ने आईपीएस की नौकरी छोड़ सपा में शामिल हुए थे।

खबरें और भी हैं...

Leave a Comment

69 − = 65
Powered by MathCaptcha