संघ द्वारा आयोजित किया गया समरसता भोज

नानपारा/बहराइच l नानपारा नगर के सरस्वती शिशु मंदिर  में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ नानपारा नगर द्वारा समरसता भोज का आयोजन किया गया।कार्यक्रम के मुख्य वक्ता विभाग प्रचारक श्री सुरजीत जी रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विभाग प्रचारक सुरजीत जी ने कहा कि समरस समाज के द्वारा ही देश को ऊंचाइयों तक पहुंचाया जा सकता है।संघ हमेशा से ही समरसता का पक्षधर रहा है और संघ का मानना है कि देश में रहने वाला प्रत्येक व्यक्ति समान है जाति के आधार पर विभेद गलत है। उन्होंने कहा कि पूज्य संतों द्वारा द्वारा समरस समाज को लेकर मंत्र दिया गया है  सभी हिंदू  सहोदर भाई है और कोई भी हिंदू पतित नहीं संघ इसी विचारधारा को आगे बढ़ाने का कार्य कर रहा है। वरिष्ठ प्रचारक व सीमा जागरण मंच के क्षेत्र संगठन मंत्री श्री अशोक केडिया जी ने देश की उतरोतर प्रगति के बारे में लोगो को बताया।
कार्यक्रम का संचालन सह नगर कार्यवाह  शिवेंद्र अवस्थी ने किया ।
इस कार्यक्रम में जिला प्रचारक  राहुल जी, जिला कार्यवाह भूपेंद्र  ,सह जिला कार्यवाह  अशोक , जिला शारीरिक शिक्षण प्रमुख आलोक पाठक ,जिलामंत्री राघवेंद्र  ,घनश्याम सिंह जी ,उषा सिंघानिया  ,जसवंत , शुभम  ,हवलदार  ,बैकुंठ  ,आदित्य  ,हनुमान  ,दौलत  ,अरुण आदि नगर के गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक