संभल हिंसा: 27 आरोपी गिरफ्तार, फोटो जारी, कमिश्नर बोले- सपा सांसद के खिलाफ सबूूत

उत्तर प्रदेश के संभल में हुई हिंसा अब तक 27 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। इनमेंं से 25 आरोपियों को जेल भेजा चुका है। जबकि दो आरोपियों को पुलिस कस्टडी में रखा गया है। पुलिस विभाग की ओर से सभी आरोपियों की तस्वीर को वायरल किया जा रहा है। मुरादाबाद पुलिस कमिश्नर ने शहर भर में आरोपियों की तस्वीरोें को चस्पा करने का आदेश जारी किया है। जिससे आरोपियों की पहचान हो सके।

बता दें कि योगी सरकार ने ऐलान किया था कि सार्वजनिक स्थानों पर पत्थरबाजों और हिंसा में शामिल आरोपितों के पोस्टर लगाए जाएं जिससे उनकी पहचान जनता के बीच उजागर हो और उन्हें पकड़ने में मदद मिले। इसी के तहत पुलिस कमिश्नर आंजनेय कुमार ने हिंसा में शामिल गिरफ्तार आरोपियों के पोस्टर शहर भर में लगवाने के आदेश दे दिए हैं।

प्रदेश की योगी सरकार की ओर से इन उपद्रवियों पर इनाम भी घोषित किया जा सकता है। इनके उपद्रव से हुई क्षति की भरपाई आराेपिताें से वसूल की जाएगी। आदित्यनाथ सरकार पहले ही उपद्रवियाें और अपराधियाें के खिलाफ नुकसान की वसूली और पाेस्टर लगाने का अध्यादेश जारी कर चुकी है।

संभल में 24 नवंबर काे मस्जिद का सर्वे करने गई टीम पर एक समुदाय विशेष से जुड़े उपद्रवियों की भीड़ एकत्र हो गयी थी। सर्वे करने वाली टीम, अधिवक्ता और पुलिस बल पर पत्थरबाजी शुरू कर दी थी। पत्थरबाजों ने इतना तांडव किया कि पुलिस को आंसू गैस के गोले तक छोड़ने पड़े। इस घटनाक्रम में चार लोगों की मौत हो गयी। हालांकि पुलिस प्रशासन स्पष्ट कर चुका है कि किसी की भी मौत पुलिस की गोली से नहीं हुई है। अब योगी सरकार ऐसे सभी चिह्नित लोगों के चौराहों पर पोस्टर लगाकर उनके चेहरे को सार्वजनिक करने जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक