उत्तर प्रदेश के संभल जिले में जामा मस्जिद को लेकर हुई हिंसा में अब तक 50 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। संभल हिंसा से जुड़े 91 लोग अभी भी वांछित हैं। संभल पुलिस जल्द ही वांछित लोगों के खिलाफ एनडब्ल्यूएफ के तहत कार्यवाही कर सकती है।
संभल हिंसा में हुई कार्रवाई को लेकर एसपी केके बिश्नोई ने कहा, “जनपद संभल में 24 नवंबर को हुई हिंसा में अभी तक 50 लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं। 91 लोग अभी भी वांछित हैं। जल्द ही वांछित लोगों के खिलाफ NBW(गैर-जमानती वारंट) की कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। घटना में प्रयुक्त हुए असले, अवैध-गोलाबारी और मौके पर फॉरेंसिक टीम को मिले कारतूसों की जांच पड़ताल कराई जाएगी।”
बता दें कि 24 नवंबर को संभल में बड़ी हिंसा हुई थी। इस हिंसा के बाद पुलिस को मस्जिद के पास पाकिस्तान और अमेरिका में बनी गोलियां बरामद हुईं थी। जिसके बाद से ही यूपी पुलिस ने हिंसा में शामिल व हिंसा से संबंधित सभी लोगों को हिरासत में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी।