Samsung Galaxy F54 5G फोन की होगी भारत में एंट्री! 108MP कैमरा होगा खासियत

Samsung Galaxy F54 5G को भारत में जून के महीने में लॉन्च किया जाएगा। इस फोन को 6 जून को लॉन्च किया जाएगा। इसमें ऑक्टा-कोर Exynos चिपसेट है। वहीं, 25W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6000mAh की बैटरी दी जा सकती है। आपको बता दें कि यह फोन 30 मई से प्री-रिजर्वेशन के लिए उपलब्ध करा दिया गया है। इसके तहत 999 रुपये का टोकन अमाउंट देकर इसे प्री-बुक किया जा सकता है। कंपनी का दावा है कि ग्राहकों को 2,000 रुपये का फायदा होगा।

सैमसंग गैलेक्सी F54 5G के संभावित फीचर्स:

Samsung Galaxy F54 5G को ग्रीन और ब्लू रंग में पेश किया जा सकता है। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट दिया जा सकता है। यह फोन ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) सपोर्ट के साथ 108-मेगापिक्सल के प्राइमरी रियर कैमरा सेंसर से लैस होगा।

वहीं, फोन में एस्ट्रोलैप्स फीचर भी दिया जा सकता है। फोन में 108 मेगापिक्सल के सेंसर के अलावा एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर और दूसरा 2 मेगापिक्सल का सेंसर दिया जा सकता है। फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया जा सकता है। फोन के बेस वेरिएंट की कीमत 33,000 रुपये हो सकती है। वहीं, 

Samsung Galaxy F54 5G में 6.7 इंच का 120Hz फुल-एचडी+ (2400 x 1080 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले दिया जा सकता है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। यह फोन ऑक्टा-कोर Exynos 1380 5G SoC से लैस होगा। वहीं, 8GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज भी दी जा सकती है। फोन में 25W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6000mAh की बैटरी दी जा सकती है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें