टेलिकॉम कंपनियां आए दिन ग्राहकों को लुभाने के लिए नए-नए स्मार्ट फ़ोन आये दिन भारत में लाॅन्च करती रहती हैं। और ग्राहको भी भी नए और अच्छे फ़ोन की तलाश रहती है. मगर अब लोगो की तलाश ख़त्म हुई. अब सबके पास वो स्मार्ट फ़ोन होगा जिसकी लोगो को तलाश थी बताते चले स्मार्टफोन निर्माता कम्पनी सैमसंग ने सैमसंग गैलेक्सी A7 (2018) और सैमसंग गैलेक्सी A9 (2018) को सस्ते में उपलब्ध कराने का फैसला किया है। अब सैमसंग गैलेक्सी A7 (2018) की कीमत 18,990 रुपये शुरू होती है और Galaxy A9 (2018) का दाम 33,990 रुपये से। याद रहे कि सैमसंग ने बीते साल सितंबर महीने में भारतीय मार्केट में अपने पहले तीन रियर कैमरे वाले स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी ए7 (2018) को लॉन्च किया था।
इसके बाद बीते साल ही नवंबर महीने में चार रियर कैमरे वाले सैमसंग गैलेक्सी A9 (2018) को लाया गया। कीमत में कटौती के बारे में सबसे पहले जानकारी मुंबई के नामी रिटेलर महेश टेलीकॉम द्वारा दी गई। Gadgets 360 ने भी निजी तौर पर दाम कम किए जाने की पुष्टि की है।
ताज़ा कटौती के बाद 23,990 रुपये की शुरुआती कीमत वाला सैमसंग गैलेक्सी A7 (2018) अब 18,990 रुपये में मिलेगा। यह दाम 4 जीबी रैम/ 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का होगा। इस फोन के 6 जीबी रैम/ 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 22,990 रुपये होगी। इस वेरिएंट को 28,990 रुपये में लॉन्च किया गया था।
इसी तरह से सैमसंग गैलेक्सी A9 (2018) के 6 जीबी रैम/ 128 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 36,990 रुपये से कम करके 33,990 रुपये कर दी गई है। जबकि इसके 8 जीबी रैम/ 128 जीबी स्टोरेज वेरिेएंट को अब 36,990 रुपये में बेचा जाएगा। याद रहे कि इस फोन का महंगा मॉडल 39,990 रुपये में लॉन्च हुआ था।













