लाॅकडाउन के दिन महा अभियान चलाकर सेनिटाईजेशन कराया जाए: डीएम


शहजाद अंसारी

बिजनौर। जिलाधिकारी रमाकान्त पाण्डेय ने सर्विलांस टीम द्वारा सम्पादित किए जाने वाले कार्य पर असंतोष व्यक्त करते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए कि सर्विलांस टीम एंव कन्टेक्ट ट्रेसिंग का कार्य कर रही टीमें के दायित्वों की गुणवत्ता सुधार लाने के लिए उनकी लोकेशन की आकस्मिक रूप से जांच कराएं ताकि उनके द्वारा किए जाने वाले महत्वपूर्ण कार्य के अपेक्षित परिणाम सामने आ सके। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को यह भी निर्देश दिए कि कोविड-19 से संबंधित कन्टेक्ट ट्रेसिंग सहित शासन को पे्रषित की जाने वाली सभी सूचनाएं संबंधित नोडल अधिकारियांे के माध्यम से उन्हें पे्रषित करें, ताकि उनकी अध्यक्षता में नियमित रूप से होने कोविड-19 समीक्षा बैठक में सभी बिन्दुओं पर समीक्षा की जा सके और जिस स्तर पर भी कोई समस्या हो तो उसका निदान किया जा सके।   

जिलाधिकारी रमाकान्त पाण्डेय शनिवार को कलैक्ट्रेट स्थित सभागार/इन्टीग्रेटेड कंट्रोल रूम में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि यह दोनों कार्य बहुत महत्वपूर्ण हैं, इस कार्य में किसी भी प्रकार अथवा स्तर पर लापरवाही कोरोना के विरूद्व लड़े जाने वाले युद्व को प्रभावित कर सकती है। उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि यह कार्य जितना महत्वपूर्ण है, उतना ही उनका परिणाम असंतोषजनक है। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकाारी को निर्देश दिए कि सर्विलांस टीम एंव कन्टेक्ट ट्रेसिंग का कार्य कर रही टीमांे की क्षेत्र मे उपस्थिति तथा उनके कार्याें को सत्यापित करने के लिए रैण्डम चैकिंग की जाए और जिस स्तर पर भी अनुपस्थिति अथवा कोई कमी पाई जाए संबंधित के विरूद्व कार्यवाही अमल में लाई जाए। उन्होनंे यह भी निर्देश दिए कि कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप पर नियंत्रण के लिए प्रत्येक रविवार लाॅकडाउन के दिन सेनिटेजाईशन का महा अभियान सम्पन्न कराएं, जिसमें सभी प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों, जिला अस्पतालों तथा सभी कन्टेन्मेंट जोन आदि का सेनिटाईजेशन कराया जाए।

उन्होंने समीक्षा के दौरान पाया गया कि कल 04 सितम्बर,20 को कुल 35 कोरोना वायरस संक्रमण के केस पाए गए, जिनको शामिल करते हुए जिले में कुल 563 एक्टिव केस मौजूद हैं। कुल भेजे गए सैम्पिलों की संख्या 1486, ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में 135 से ज्यादा सर्विलांस टीमों द्वारा कन्टेक्ट ट्रेसिंग का कार्य जारी रहा, जबकि आज तक कुल 24 व्यक्तियों की कोरोना से मृत्यू हो चुकी है। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन विनोद कुमार गौड़, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 विजय कुमार यादव, उप जिलाधिकारी सदर विक्रमादित्य सिंह, उप जिला मजिस्ट्रेट परमानंद झा, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक सहित अन्य संबंधित स्वास्थ्य अधिकारी मौजूद थे।

खबरें और भी हैं...