सफाई कर्मचारियो नहीं मिला तीन माह से वेतन,नगर सफाई व्यवस्था हुई ठप्प, प्रभारी अधिकारी भी नहीं कर रहे समस्याओं का समाधान


भास्कर समाचार सेवा मुरादनगर । सफाई कर्मचारियो को तीन माह से वेतन नहीं मिलने से नगर की सफाई व्यवस्था ठप्प हो गई। सफाई के लिए गलियों से घर घर कूड़ा एकत्र करने के लिए खरीदी गई लाखों रुपए की रिक्शा शोपीस बनकर कबाड़ बन रही है। ट्यूबवेलो के बिजली के मोटर खराब होने से नगर में पेयजल की सप्लाई बाधित हो रही है। तथा जगह जगह पानी के रिसाव की समस्याएं होने से नगर वासी परेशान हैं। बता दें कि नगरपालिका अध्यक्ष का कार्यकाल समाप्त होने पर वहां प्रशासनिक अधिकारी एसडीएम एसीएम चन्द्रशेखर कुमार को शासन नगरपालिका का प्रभारी नियुक्त किया था। नगरपालिका ने घर घर से कूड़ा एकत्र करने के लिए लाखों रुपए की कीमत की रिक्शा खरीदी थी। जहां गलियों में टैक्टर नहीं जा सके वहां से रिक्शा से कूड़ा एकत्र किया जा सके। सफाई कर्मचारियो को तीन से वेतन नहीं मिलने पर वह घर घर से कूड़ा एकत्र नहीं कर रहे। जिसके चलते नगरपालिका को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सफाई कर्मचारियो ने बताया कि तीन माह से वेतन नहीं मिला है। घर चलना मुश्किल हो गया है। लोगों से उधार लेकर घरों के दैनिक खर्चो को चला रहे। तीन माह से वेतन के लिए अधिकारियों के चक्कर काट रहे हैं। अधिकारी केवल आश्वासन दे रहे हैं। लेकिन अभी तक वेतन नहीं मिला है। कर्मचारियों ने बताया कि प्रभारी अधिकारी के नगरपालिका में नहीं आने के कारण बिलों का भुगतान नहीं हो रहा है। जिसके समस्याएं पैदा हो रही है। जिसके चलते ट्यूबवेलो के बिजली के खराब मोटर ठीक नहीं हो रहे हैं। जिसके कारण पेयजल की सप्लाई बाधित हो रही है। इतना ही नहीं नगर में करीब 40 जगह पानी की पाइप लाइन लीकेज होने की शिकायत है। लेकिन शिकायत का समाधान नहीं हो रहा है। जिस कारण नगरवासी परेशानी झेलने को मजबूर हो रहे है।

खबरें और भी हैं...