संजीव यादव ने 73वीं बार किया रक्तदान, हुए सम्मानित

मंगलवार को ब्लड बैंक में संजीव यादव को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित करती डॉ. शिखा अग्रवाल व सौरभ चौहान।

भास्कर समाचार सेवा
मैनपुरी। लोगों को रक्त देकर जीवन बचाने वालों को भगवान का दर्जा दिया जाता है। ऐसे लोगों की समाज में खुलकर प्रशंसा की जाती है। ऐसा ही उदाहरण नगर के करहल रोड निवासी संजीव कुमार उर्फ बीटू यादव ने कर दिखाया है संजीव पिछले कई सालों से अपनी स्वेच्छा से जिला अस्पताल पहुंचकर रक्तदान करते है। मंगलवार को उन्होंने 73वीं बार रक्तदान किया था। इसके अलावा संजीव कुमार युवाओं को भी रक्तदान के लिए प्रेरित करते है। संजीव हर चौथे महीने स्वेच्छा से अस्पताल पहुंचकर रक्तदान करते हैं। संजीव ने बताया कि वे 18 साल की उम्र से ही ब्लड को डोनेट कर रहे। उनके इस दरियाादिली को लेकर ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. शिखा अग्रवाल व सौरभ चौहान ने उन्हें प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। शहर के करहल बाईपास रोड निवासी संजीव यादव ने बताया कि जब वह 18 साल के थे तब उन्होंने एक दुर्घटना देखी जिसमें 30 से अधिक लोगों की मौत हुई थी। अधिकतर घायलों की मौत इसलिए हुई थी कि उन्हें ब्लड नहीं मिल पाया था। उसी दिन से उन्होंने रक्तदान करने का निर्णय लिया। तब से वे लगातार हर चौथे महीने रक्तदान करते हैं। उनका कहना था कि रक्तदान करने से किसी प्रकार की शरीर में कोई कमी नहीं आती है। इसके अलावा संजीव यादव ने बताया कि उनकी पत्नी और बेटी भी समय-समय पर रक्तदान करते हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें