“दरोगा हो गईल सनकी” अब बलात्कारियो की खैर नाहिं, देखे धमाकेदार VIDEO

लखनऊ। बलात्कार की सच्ची घटनाओं से प्रेरित रवि किशन प्रोडक्शन की भोजपुरी फिल्म सनकी दरोगा का टीजर बुधवार को लखनऊ के होटल ताज  में रिलीज किया गया। उत्तर प्रदेश की केबिनेट मंत्री स्वाति सिंह और एडीजी 1090 अंजू गुप्ता ने इसे लांच किया। 90 सेकेंड के इस टीजर में बलात्कार के खिलाफ एक पुलिस अधिकारी की लड़ाई को दर्शाया गया है। सनकी दरोगा में रवि किशन उसी अधिकारी की भूमिका में है जो ब्लात्कारियों के लिए जल्लाद है।

ऐसे फिल्में बनना चाहिए : स्वाती सिंह

इस मौके पर स्वाति सिंह ने टीजर की तारीफ करते हुए कहा कि फिल्म का सब्जेक्ट काफी अच्छा है। फिल्म समाज का आईना होता है, और लोगो को उससे प्रेरणा भी मिलती है।

समाज के लोगों को आगे आना होगा : एडीजी 1090
एडीजी 1090 अंजू गुप्ता ने कहा कि रेप जैसे जघन्य अपराध तभी रुक सकता है जब लोगों की मानसकिता बदलेगी। पुलिस, सरकार के साथ समाज के लोगों को आगे आना होगा। उन्होंने रवि किशन को इस तरह के विषय पर फिल्म बनाने के लिए बधाई दी।

ये लोग थे मौजूद

इस मौके पर उत्तर प्रदेश के डीजीपी ओपी सिंह, डीआई लखनऊ प्रवीण कुमार सिंह एसएसपी लखनऊ दीपक कुमार, पुलिस अधीक्षक 1090 अजय कुमार मिश्रा, पुलिस अधीक्षक ट्रांस गोमती हरेंद्र कुमार सहित फिल्म में मु य भूमिका निभा रहे रवि किशन व अंजना सिंह, फिल्म के प्रचारक उदय भगत व पवन दुबे सहित कई लोग मौजूद थे।

फिल्म में इनकी भूमिका अहम

आपको बता दें कि फिल्म के निर्देशक है सैफ किदवई जो कि विज्ञापन जगत के जाने माने नाम है। रवि किशन ने खुद इस फिल्म का लेखन भी किया है । जबकि फिल्म के संवाद को लिखा है संजय सुहाना ने। मेगा स्टार रवि किशन के साथ इस फिल्म में हॉट गर्ल अंजना सिंह है, जबकि मु य कलाकारों में बताशा चाचा मनोज सिंह टाईगर, पप्पू यादव, पिंकुल ,जीत रस्तोगी, सागर सलमान, रागिनी, आरसी पाठक, प्रिया सचान, प्रीति शुक्ला,सोनिया सचान, संजय शर्मा, पूनम मिश्रा, आरती निगम, मार्शलीन, सिमरन निशा, कौशलेंद्र श्रीवस्तव, शिवम श्रीवस्तव आदि हैं ।

 

निर्देशक सैफ किदवई ने बताया कि सनकी दरोगा वर्तमान परिवेश की फिल्म है । समाज मे घटित होने वाली घटनाओं को इस फिल्म में समेटा गया है। उन्होंने बताया कि फिल्म के संगीतकार हैं श्याम देहाती ए धीरज सेन ए प्रदीप पांडे और मनीष जे टीपू जबकि गीतकार हैं श्याम देहाती, जैमी सैय्यद, संजीत और शैली। सनकी दरोगा के सिनेमेटोग्राफ र हैं हेमंत चैयलंगया, कोरियोग्राफर है। प्रसून यादव, एक्शन डायरेक्टर हैं हीरा यादव और प्रचारक है उदय भगत, रंजन सिन्हा और पवन दुबे। रवि किशन प्रोडक्शन के बैनर तले बनी इस फिल्म की को प्रोड्यूसर हैं प्रीति शुक्ला, प्रोडक्शन हेड है राजू शुक्ला और क्रिएटिव प्रोजेक्ट इंचार्ज है। बिलकिस कपाडिय़ा ।

https://youtu.be/BrTQznbpuZg

खबरें और भी हैं...

Leave a Comment

37 − = 30
Powered by MathCaptcha