संत बापू चिन्मयानंद व मेरठ-हापुड़ के सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने किया पौधारोपण

भास्कर समाचार सेवा
मेरठ। गढ़ रोड से हापुड़ रोड शास्त्री नगर के मुख्य मार्ग पर पीवीएस के निकट हरीतिमा संस्था द्वारा सोमवार को पौधारोपण किया गया। जिसका शुभारंभ विश्व विख्यात संत बापू चिन्मयानंद व मेरठ-हापुड़ के सांसद राजेंद्र अग्रवाल की उपस्थिति में हुआ। पीपल, शमी, रुद्राक्ष, ढाक, मोर पंखी आदि पर्यावरण के रक्षक के रूप में पौधों का रोपण किया गया।

इस अवसर पर भाजपा नेता एवं “मेरे पित्र-मेरे वृक्ष” कार्यक्रम के संयोजक आलोक सिसोदिया, सांसद प्रतिनिधि हर्ष गोयल आदि ने भी वृक्ष रोपित किये। डॉ• सुमित उपाध्याय ने अतिथियों को ढाक का पौधा भेंट किया। उन्होंने जानकारी दी, गढ़ रोड से हापुड रोड के मध्य हरित पट्टी जो कि लगभग 3.2 किलोमीटर की है उस पर बास, चीकू, कमरा कटहल, लोकाट, नाशपाती लीची, पीपल, शमी, मोरपंखी जैसे 55 विभिन्न प्रकारों के वृक्ष लगाए जा चुके हैं, साथ ही अन्य विभिन्न मुख्य मार्गों पर भी लगभग 50,000 से ऊपर पौधे लगाए गए हैं, जिसमें फल और फूल के साथ पर्यावरण, पक्षी, जीवों के लिए जो कि पूर्ण रूप से वृक्षों पर ही जीवन यापन करते हैं उन को देखते हुए लगाए गए। इस अवसर पर डॉ• सुमित उपाध्याय, डॉक्टर आलोक अग्रवाल, डॉक्टर तरुण गोयल, डॉ• आशु मित्तल, डॉक्टर विकास गर्ग, डॉक्टर राजकुमार बजाज, अनुज शर्मा, निकुंज गर्ग आदि मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...