
मिहींपुरवा/बहराइच l मिहींपुरवा तहसील क्षेत्र अंतर्गत स्थित सर्वोदय महाविद्यालय मिहींपुरवा में संत रविदास जी की जयंती मनाई गई l संत रविदास के गुणों, कार्यों, विचारों आदि की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्रवक्ता लल्लन कुमार ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहां की महान पुरुषों की जयंती मनाने का मुख्य उद्देश्य यह होता हैं l उनके दिए गए हुए विचारों, उद्देश्यों और उनकी विचारधारा को अपने जीवन में लाना चाहिए व उनके बताए हुए रास्ते पर चलना चाहिए , तभी जयंती मनाने का उद्देश्य सफल होगा। उन्होंने कहा कि रविदास जी महान संत व कवि के साथ साथ समाज सुधारक भी थे। उन्होंने उस समय समाज में व्याप्त भेदभाव, छुआछूत वर्ग आदि को समाप्त करने का प्रयास किया ।
प्राचीन इतिहास के प्रवक्ता बैजनाथ श्रीवास्तव ने बताया की समाज में समरसता भावना,मानवता की भावना लाने के लिए उनके बताए हुए विचारों को आत्मसात करना होगा। इस मौके पर सर्वोदय महाविद्यालय के प्राचार्य डा० संजय कुमार श्रीवास्तव, हिंदी प्रवक्ता डा० नम्रता श्रीवास्तव, लल्लन कुमार, बैजनाथ श्रीवास्तव, सुनील कुमार, कृष्ण कुमार व छात्रों में विजय जायसवाल, करन वर्मा, संतोष, राहुल, सूरज, सचिन, चंदन, प्रशांत व छात्राओं में ज्योति, रक्षिका, अवंतिका, प्रियांशी, रमनदीप समेत सभी छात्र – छात्राएं उपस्थित रहें।