चार दशकों से पत्रकारिता में सक्रिय रहे संत शरण अवस्थी का कोरोना से निधन

लखनऊ।   तेजस्वी व्यक्तित्व.. मधुर व प्रभावी वक्ता और पत्रकारिता जगत में संत कहे जाने वाले संत शरण अवस्थी का कोरोना से निधन हो गया है। कुछ दिनों  पहले कोरोना पॉजिटिव होने के बाद ऑक्सीजन सपोर्ट सिस्टम पर थे। उनके निधन की सूचना मिलते ही देश भर के पत्रकारों में शोक की लहर दौड़ गई। करीब चार दशकों से पत्रकारिता में सक्रिय रहे संत शरण अवस्थी दैनिक जागरण, सहित विभिन्न समाचार पत्र पत्रिकाओं में संपादकीय प्रभारी का निर्वहन करते रहे है। मूलतः कानपुर निवासी संत शरण अवस्थी के निधन पर पत्रकार जगत ने गहरा शोक प्रगट किया है।

खबरें और भी हैं...