सपना का तूफानी ठुमका हुआ VIRAL, Video ने लगाई इंटरनेट पर आग…

नई दिल्ली: सपना चौधरी के वीडियो के दस्तक देने का मतलब है, नया तहलका. जी हां, सपना चौधरी  ने कुछ ऐसा ही किया है. भोजपुरी सिनेमा  से लेकर पंजाबी (Punjabi) फिल्मों तक में सपना चौधरी जलवा कायम हो गया है.  कुछ दिन पहले सपना चौधरी   का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वे इमोशनल नजर आ रही थीं. ‘विदाई’ वीडियो के इस गीत में वे अपने शहीद भाई को विदाई देती नजर आ रही थीं.

Image result for सपना का तूफानी ठुमका हुआ VIRAL, Video ने लगाई इंटरनेट पर आग...

लेकिन सपना चौधरी का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने ऐसा गजब का डांस किया है जिसे आज से पहले कभी नहीं देखा गया होगा. सपना चौधरी के इस डांस वीडियो की खासियत उनके ठुमके हैं, वे बीट शुरू होने पर इस तरह ठुमके लगाती हैं कि अच्छे-अच्छों के होश उड़ जाएंगे.

इस वीडियो के शुरू होते ही सपना चौधरी पहले अपने मुंह पर कसकर चुन्नी लपेटती हैं, और उसके बाद जैसे ही बीट को पकड़ती हैं वे तूफान की तरह अपनी कमर मटकाती हैं. वाकई इस तरह का डांस करना किसी के बस की बात नहीं है. ऐसा तूफानी डांस सिर्फ सपना चौधरी ही कर सकती हैं. वे इस गाने पर इस तरह ठुमके लगाती हैं कि ऑडियंस भी हैरान रह जाते हैं. सपना चौधरी ने इस वीडियो में सिद्ध कर दिया है कि वे एंटरटेनमेंट की क्वीन हैं.

https://instagram.com/p/BmR7KhpH_28/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_control

सपना चौधरी ने पिछले साल ‘बिग बॉस 11’ में एंट्री मारी थी, और सबकी नजरें नॉर्थ की इस सनसनी पर थी. बिग बॉस के घर में उन्होंने अच्छी पारी खेली. लेकिन जब से वे बिग बॉस से बाहर आई हैं, उनकी लोकप्रियता तो चरम पर पहुंच गई है. सपना चौधरी बॉलीवुड से लेकर भोजपुरी सिनेमा और पंजाबी फिल्मों तक में कहर मचा चुकी हैं. अभय देओल की फिल्म ‘नानू की जानू’ में उनका गाना सुपरहिट रहा था, जबकि फिल्म फ्लॉप हो गई थी. अब उन्होंने पंजाबी फिल्मों में भी स्पेशल नंबर किया है.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट