
भास्कर समाचार सेवा
मेरठ। सर्व समाज अधिवक्ता पैनल की एक आवश्यक सभा वरिष्ठ अधिवक्ता साजिद सिद्दीकी के चैम्बर पर हुई, जिसकी अध्यक्षता संयुक्त रूप से वरिष्ठ अधिवक्ता अशोक कुमार शर्मा उर्फ बन्धु, अलाउद्दीन सिद्दीकी एवं विरेन्द्र कुमार के द्वारा की गई। संचालन अधिवक्ता योगेन्द्र शर्मा, माजिद अली चौहान एवं प्रवीण भारती के द्वारा किया गया।
सभा में मेरठ बार के आठ फरवरी को होने वाले चुनावों के लिए पैनल की घोषणा की गई, जिसमें अध्यक्ष पद हेतु सतीश कुमार शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पर रमेश चन्द्र गुप्ता, कनिष्ठ उपाधक्ष पर अनिल सहगल व जसवीर सैनी, कोषाध्यक्ष पर विनोद गौतम, महामंत्री पद पर परवेज आलम, संयुक्त सचिव प्रशासन पर नेत्रपाल सिंह, संयुक्त सचिव प्रकाशन पर राहुल यादव, संयुक्त सचिव पुस्तकालय पर विनोद कश्यप, वरिष्ठ कार्यकारिणी हेतु ओम प्रकाश दबथुआ, योगेन्द्र दोहरे, संजीव कुमार, खुशनुमा परवीन, शाकिर अली, काजी ज़ुल्फिकार, कनिष्ठ कार्यकारिणी के लिए अवध बिहारी सक्सैना, योगेन्द्र कुमार हरित व मोहन कुमार को प्रत्याशी घोषित किया गया।
बैठक में ये अधिवक्तागण रहें मौजूद
सभा में अरुण शर्मा, अब्दुल जब्बार खान, कय्यूम अली पुंडीर, प्रबोध शर्मा, विपिन शर्मा, सुदर्शन शर्मा, रंजीत यादव, अजय स्वामी, सतीश राजवाल, सुरेश पाल सिंह, निर्मला गुप्ता, शीशपाल सिंह, गौरव गोयल, हरी ओम शर्मा, अनुज गुप्ता, रवि कुमार, सतेन्द्र कुमार, धर्मेन्द्र मीवा आदि अधिवक्ता उपस्थित रहें।















