शाहजहांपुर जेल में सत्संग का आयोजन : बंदियों को जीवन में सच्चे मार्ग पर चलने का सत्संगियों ने दिया गुरु मंत्र

शाहजहांपुर । जिला कारागार में निरुद्ध बंदियों के लिए आध्यात्मिक आंतरिक सत्संग समारोह का आयोजन किया गया। यह आध्यात्मिक आंतरिक सत्संग समारोह रामाश्रय आश्रम मथुरा शाखा शाहजहांपुर के सौजन्य से आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ वरिष्ठ जेल अधीक्षक मिजाजी लाल के द्वारा गुरु जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर किया गया।

कार्यक्रम में शाहजहांपुर एवं बाहर से आए हुए सत्संगियों के द्वारा बंदियों को जीवन में सच्चे मार्ग पर चलने का गुरु मंत्र दिया और अपना ध्यान ईश्वर एवं गुरु में लगाने तथा जीवन में कोई भी बड़ा काम न करने का संदेश दिया। सभी बंधिया के द्वारा मंत्र मुक्त होकर सद्विचारों को सुना एवं जीवन में उन्हें कोई बुरा ना काम करने की शपथ ली।

इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बंदियों में भाव एवं विचार का सुधार कर उनको पुनः अपराध न करने की सीख देना था। रामाश्रय आश्रम मथुरा शाखा शाहजहांपुर के द्वारा वरिष्ठ जेल अधीक्षक मिजाजीलाल को अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया तथा आए हुए सभी सत्संगियों के द्वारा सत्संग के लिए की गई भव्य व्यवस्था की सराहना की और वरिष्ठ जेल अधीक्षक का आभार व्यक्त किया।

वरिष्ठ जेल अधीक्षक मिजाजीलाल के द्वारा रामाश्रय आश्रम मथुरा शाखा शाहजहांपुर का आभार व्यक्त किया कि उन्होंने अपना कीमती समय निकालकर बंधिया के सुधार के लिए यह आध्यात्मिक आंतरिक सत्संग समारोह आयोजित किया। कार्यक्रम के अंत में संस्था के सौजन्य से सभी बंदियों एवं स्टाफ को प्रसाद भी भेंट किया गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन