भास्कर न्यूज
नई दिल्ली। अक्सर आप खबर पढ़ते हैं कि फर्जी पैकर्स एंड मूवर्स कंपनी लोगों का सामान या कार लेकर चंपत हो गई । अनेक लोग लाखों रुपए का घर एवं कंपनी का कीमती सामान या महंगी गाड़ी गंवा बैठते हैं । लोगों को जागरूक कर इस तरह के फ्रॉड रोकने और उपभोक्ताओं को बेहतर सेवाएं प्रदान करने के उद्देश्य को लेकर बंगलोर से फ़ेडरेशन के संस्थापक अजित शर्मा के साथ इंडस्ट्री के ही कुछ लोगों ने बीड़ा उठाया और 2018 में मूवर्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एमएफआई ) नामक संगठन का गठन किया । इस संगठन द्वारा देश भर की बेहतरीन पैकर्स मूवर्स कंपनियों को सदस्य बनाया गया और इंडस्ट्री को संगठित करने के प्रयास किए गए। यह संगठन अपनी सदस्य कंपनियों को नई तकनीक का इस्तेमाल कर बेहतर काम करने का प्रशिक्षण देता है । एमएफआई फ्रॉड कंपनियों से बचने के लिए जागरूकता अभियान भी चलाता है ।
25 और 26 मार्च को एमएफआई की 5वीं नेशनल कॉन्फ्रेंस दिल्ली के लीला होटल में आयोजित की गई। एमएफआई के प्रवक्ता व सचिव अनूप मिश्रा ने बताया कि संगठन इंडस्ट्री में गुणवत्ता के उच्च मानकों के लिए कटिबद्ध है और अपने सदस्यों के काम काज पर कड़ी नजर रखता है । किसी भी सदस्य के किसी भी तरह की गलत व्यापारिक गतिविधियों में लिप्त पाए जाने पर संगठन की सदस्यता से हटा दिया जाता है । कॉन्फ्रेंस में उपस्थित संगठन के सभी सदस्यों ने शपथ भी ली कि वह अपना काम पूरी इमानदारी और सच्चाई के साथ करेंगे और ग्राहकों को बेहतरीन सेवा प्रदान करेंगें।