
सावन में रेल रेस्ट्रो की सौगात, देश के 450 स्टेशनों पर चलती ट्रेन में 30 मिनट में पाएं स्वादिष्ट सात्विक भोजन
अब चलती ट्रेन में भी मिलेगा घर जैसा शुद्ध सात्विक भोजन, रेल रेस्ट्रो लाया सावन स्पेशल डील्स
रेल रेस्ट्रो का ‘मानसून धमाका’, सावन में ट्रेन में ही पाएं टॉप रेस्टोरेंट का सात्विक भोजन
सावन में शुद्ध भोजन की चिंदा दूर! चलती ट्रेन में 30 मिनट के अंदर रेल रेस्ट्रो देगा सात्विक थाली
सावन में रेल रेस्ट्रो की ‘मानसून धमाका’ पेशकश, ट्रेन में बंपर डिस्काउंट पर पाएं टॉप रेस्टोरेंट का स्वादिष्ट सात्विक भोजन
सावन में रेल रेस्ट्रो का ‘विशेष प्रसाद’, चलती ट्रेन में मिलेगा टॉप रेस्टोरेंट का स्वादिष्ट सात्विक भोजन

सावन का पवित्र महीना कल यानी 11 जुलाई से शुरू होने जा रहा है। ऐसे में सावन के दौरान व्रत रखने वाले और शुद्ध सात्विक भोजन का लुत्फ उठाने वालों के लिए आईआरसीटीसी के ऑथराइज्ड फूड डिलीवरी पार्टनर ‘रेल रेस्ट्रो’ ने ‘सावन स्पेशल: मानसून धमाका’ पेश किया है। अब रेल यात्री, ‘रेल रेस्ट्रो’ के जरिए चलती ट्रेन में 30 मिनट के अंदर, देश के 450 रेलवे स्टेशनों पर भारत के टॉप-लेवल रेस्टोरेंट से लजीज और ताजा सात्विक भोजन मंगवा सकते हैं।
रेल रेस्ट्रो के फाउंडर मनीष चंद्रा कहते हैं, “कंपनी की यह पहल उन लाखों श्रद्धालुओं के लिए किसी वरदान से कम नहीं है, जो इस सावन के महीने में ट्रेन से यात्रा कर रहे हैं। कंपनी, स्वच्छता और गुणवत्ता को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है। चलती ट्रेन में FSSAI अप्रूव्ड भारत के टॉप-लेवल रेस्टोरेंट का ही खाना डिलीवर किया जाता है।”
चलती ट्रेन में फूड ऑर्डर करने पर नहीं लगेगा डिलीवरी चार्ज

कंपनी के फाउंडर मनीष चंद्र कहते हैं, “अधिकतर फूड डिलीवरी कंपनियां, खाना ऑर्डर करने पर डिलीवरी चार्ज लेती है, लेकिन रेल यात्रा के दौरान ‘रेल रेस्ट्रो’ से खाना ऑर्डर करने पर एक रुपए का भी डिलीवरी चार्ज नहीं लगेगा। रेल रेस्ट्रो का एप यह सुनिश्चित करता है कि खाना ऑर्डर करने से लेकर उसकी डिलीवरी होने तक रेल यात्रियों को किसी भी प्रकार की कोई समस्या न हो।”
सावन स्पेशल में क्या है खास इंतजाम?
उन्होंने बताया कि सावन स्पेशल में बिना प्याज-लहसुन वाला सात्विक भोजन, जैन भोजन, और विभिन्न प्रकार की थालियां शामिल हैं। रेल यात्री चलती ट्रेन में अपनी पसंद का सात्विक भोजन, जैसे- पनीर मखनी, आलू दम, या मिक्स वेजिटेबल ऑर्डर कर सकते हैं। अब चलती ट्रेन में घर जैसा शुद्ध, स्वादिष्ट और सात्विक भोजन पाना सिर्फ सपना नहीं रहा, ये हकीकत बन रहा है।
त्वरित डिलीवरी और आसान ऑर्डर प्रक्रिया
भोजन के डिलीवरी टाइम को लेकर वे कहते हैं, “हमारी डिलीवरी सर्विस इतनी तेज है कि जहां जोमैटो और स्वीगी जैसी कंपनी को भोजन पहुंचाने में 120 मिनट तक समय लग सकते हैं, वहीं रेल रेस्ट्रो चलती ट्रेन में भी सिर्फ आधे घंटे में ही आपकी भूख को शांत कर सकती है। इसके अलावा रेल यात्री चाहें तो प्री-बुकिंग भी कर सकते हैं। साथ ही ग्रुप बुकिंग की भी सुविधा उपलब्ध है।”
धमाकेदार ‘मानसून कूपन’ और शानदार डील्स
रेल रेस्ट्रो की ओर से इस मानसून में कई आकर्षक ऑफर्स पेश किए गए हैं। इसके तहत रेल यात्रियों को 100 रुपए का कैशबैक ऑफर और फ्री डिलीवरी का लाभ मिलेगा। वहीं, नीचे दिए गए कूपन कोड के माध्यम से भी लाभ उठाए जा सकते हैं।
- MONSOON125: 499 रुपए या उससे अधिक के ऑर्डर पर तुरंत 125 रुपए की छूट पाएं
- MONSOON150: 999 रुपए या उससे अधिक के ऑर्डर पर 150 रुपए की फ्लैट छूट का लाभ उठाएं
- FIRST100: अपनी पहली थाली के ऑर्डर पर 100 रुपए की विशेष छूट पाएं
इस प्रकार स्पेशल ऑफर का उठाएं लाभ
रेल रेस्ट्रो की ओर से पेश की गई खास ऑफर्स का लाभ उठाने के लिए रेल यात्री इस वेबसाइट www.railrestro.com पर विजिट करें। इसके बाद अपना PNR नंबर दर्ज करें। फिर, वेबसाइट पर दिए गए मेन्यू से विभिन्न प्रकार के उच्च गुणवत्ता वाले भोजन अपनी सीट पर मंगवा सकते हैं।