SBI और भारतीय डाक विभाग सहित कई जगह पर हो रही भर्तियां, जानिए आवेदन तिथि

ज्यादातर सभी लोगों का सपना एक अच्छी सराकरी नौकरी करना होता है। हालांकि, इसे पूरा करने के लिए कई कठिनाईंयो का सामना भी करना पड़ता है।कई  लोग तो यह भी पता नहीं होता है कि कब, कहां और किन पदों पर भर्ती प्रक्रिया चल रही है। इसलिए हमने यहां कई भर्तियों के बारे में बताया है।यहां पर भारतीय डाक विभाग, उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग और भारतीय स्टेट बैंक सहित कई भर्तियों की जानकारी दी है।

पोस्ट ग्रेजुएट इन पदों के लिए करें आवेदन

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने प्रिंसिपल और लेक्चरर सहित कई पदों पर भर्तियों के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी की है।

इसके लिए इच्छुक लोगों के पास 22 दिसंबर से लेकर 21 जनवरी तक आवेदन करने का समय है।

इन पदों पर भर्ती होने के लिए उम्मीदवार का संबंधित स्ट्रीम में पोस्ट ग्रेजुएट होना अनिवार्य है। बता दें कि सभी पदों के लिए आयु सीमा अलग-अलग है।

इसकी अधिक जानकारी के लिए यहां टैप करें।#2

भारतीय डाक विभाग में हो रही भर्ती

भारतीय डाक विभाग में ग्राम डाक सेवक (GDS) के 4,000 से अधिक पदों पर भर्ती हो रही है।

इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 21 दिसंबर से शुरू हो चुकी है और 21 जनवरी चक चलेगी।

किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास कर चुके लोग आवेदन कर सकते हैं। साथ ही उन्हें कंम्प्यूटर का ज्ञान होना चाहिए।

इतना ही नहीं उनकी आयु 18-40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

अधिक जानकारी के लिए यहां टैप करें

SBI भर्ती के लिए भी कर सकते हैं आवेदन

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने विभिन्न स्पेशल कैडर ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर आधिकारिक अधिसूचना जारी की है।

इसके मुताबिक इस भर्ती के लिए 22 दिसंबर से आवेदन शुरू हो गए हैं और 11 जनवरी तक चलेंगे।

सभी पदों के लिए आयु सीमा और शैक्षिक योग्यता अलग-अलग निर्धारित की गई है। हालांकि, किसी भी पद के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का ग्रेजुएट होना जरूरी है।

अधिक जानकारी यहां से प्राप्त करें।#4

इंडियन कोस्ट गार्ड में भी चल रही भर्ती प्रक्रिया

इंडियन कोस्ट गार्ड में असिस्टेंट कमांडेंट के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है।

इसके लिए इच्छुक उम्मीदवारों को 21-27 दिसंबर तक आवेदन करने होंगे।

किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन कर चुके लोग आवेदन करने योग्य हैं। इसके साथ ही उनका जन्म 01 जुलाई, 1996 से 30 जून, 2000 के बीच हुआ हो।

इस भर्ती के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप यहां टैप कर सकते हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें