अतीक मामले में SC सख्त, माफिया डॉन के खिलाफ क्या किया, बताये योगी सरकार

Image result for अतीक अहमद योगी

नई दिल्ली । उत्तरप्रदेश की जेल में बंद बाहुबली अतीक अहमद के गुर्गों की तरफ से एक व्यापारी को अगवा कर जेल में लाए जाने की जानकारी पर सुप्रीम कोर्ट ने नाराजगी जताई है। कोर्ट ने यूपी सरकार से 2 हफ्ते में इस मामले पर रिपोर्ट मांगी है।

आरोप है कि व्यापारी मोहित जायसवाल को 26 दिसंबर 2018 को गाड़ी समेत घर से अगवा करने के बाद बैरक में पीटा गया। उसकी कनपटी पर पिस्तौल सटाकर उनकी पांच कंपनियों का मालिकाना हक दो युवकों के नाम ट्रांसफर करवा लिया गया ।

दरअसल एक दूसरे मामले की सुनवाई के दौरान कोर्ट में अतीक अहमद का जिक्र आया जिस पर कोर्ट नाराज हो गया। कोर्ट ने कहा कि एक व्यक्ति की जेल में पिटाई होती है और उसका आरोपी जेल में है और वो विधायक है। उस आरोपी विधायक के खिलाफ कई मामले लंबित हैं जिनमें आरोप पत्र भी दायर हो चुके हैं। लेकिन पिछले दो सालों में कोर्ट के आदेश के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें