घोटालाबाजो पर कार्यवाही ने लिए थाने पहुंचे विभागीय टीम
भास्कर समाचार सेवा
मुरादनगर । प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की गरीबों को मकान बनाने की योजना के लिए रुपए लेकर मकान नहीं बनाने वाले लोगों से रुपए की रिकवरी भी हो सकती है। तथा सरकारी मशीनरी के भ्रष्टाचार लापरवाही के कारण बहुत से मकान अधर में लटके हैं ।जिन लोगों ने मकान बनाने के नाम पर पैसा लेकर अन्य कार्यों में लगा दिया। उनकी जांच की जाएगी उन पर कार्य पूरा कराने का दबाव डाला जाएगा। योजना की शर्ते पूरी नहीं करने वाले से रुपए की वसूली की जा सकती है। सरकार ने सभी को घर देने के लिए अनेकों योजनाएं चलाई हुई है। लेकिन वह पात्रों तक बमुश्किल पहुंच पाती है अपने अपने प्रभाव क्षेत्र में प्रभाव रखने वाले लोगों को दे दी जाती हैं। ऐसी ही एक योजना के अंतर्गत सरकार ने मकान बनाने के लिए दो लाख 50 हजार सहायता दे रही है । लेकिन उसमें भी घोटाला हो रहा है जिनके पहले से ही कई कई मंजिला मकान मौजूद है। ऐसे लोगों को भी पैसा मिला। संबंधित विभाग की एक टीम इसी मामले में थाना प्रभारी से मिली और ऐसे लोगों के खिलाफ कार्यवाही के लिए पुलिस बल मांगा। लेकिन किन्ही कारणों से वह वापस चले गए वह भी दोबारा आने की चेतावनी के साथ इसमें धांधली भी जमकर हुई है । योजना की पहली किस्त लेने वाले एक व्यक्ति ने बताया कि इस योजना का पैसा तीन किस्तों में मिलता है। पहले भाग दौड़ कर एक किस्त मिल गई लेकिन बाकी रुपया न मिलने के कारण मकान अधूरा पड़ा हुआ है। इस बारे में थाना प्रभारी सतीश कुमार ने बताया कि रिकवरी के लिए विभाग के प्रतिनिधि आए थे। लेकिन उन्होंने अभी कोई लिखित शिकायत नहीं दी है । सूत्रों के अनुसार धांधली करने वाले लोगों के खिलाफ कार्यवाही होगी ।विभाग से आए लोगों की टीम ने गोपनीयता का हवाला देते हुए इस बारे में विस्तार से बताने से इंकार कर दिया।