ग्रामीण भारत में नेत्र-सेवा को मजबूत करने की दिशा में SCEH का बड़ा कदम, वृंदावन में नई आई केयर एकेडमी की शुरुआत

डॉ. उमंग माथुर, सीईओ और कॉर्निया विशेषज्ञ, डॉ. श्रोफ़्स चैरिटी आई हॉस्पिटल

ग्रामीण और अर्ध-शहरी भारत में टालने योग्य अंधत्व आज भी एक गंभीर स्वास्थ्य चुनौती है । इसी आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए श्रोफ चैरिटी आई हॉस्पिटल (SCEH) ने अपनी सफल प्रशिक्षण प्रणाली का विस्तार करते हुए वृंदावन में नई आई केयर एकेडमी स्थापित की है ।

करुणा भाटिया, हेड ऑफ़ सस्टेनेबिलिटी, स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक इंडिया एवं GBS ने कहा वृंदावन को चुने जाने के पीछे दो महत्वपूर्ण कारण हैं पहला, क्षेत्र में विशेषज्ञ नेत्र-सेवा की स्पष्ट कमी, और दूसरा, SCEH द्वारा यहाँ 2014 से स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक के सहयोग से संचालित अत्याधुनिक आई हॉस्पिटल, जिसने स्थानीय स्वास्थ्य अंतर को गहराई से समझने में मदद की ।

वृंदावन और आसपास के जिलों में मोतियाबिंद, रिफ्रैक्टिव एरर और अन्य उपचार योग्य नेत्र रोगों के कारण टालने योग्य अंधत्व का बोझ काफी अधिक है । लेकिन विशेषज्ञ सेवाओं और प्रशिक्षित मानव संसाधन की कमी के कारण मरीजों को अक्सर उपचार में देरी करनी पड़ती है या दूर-दराज़ के शहरों का रुख करना पड़ता है, जिससे दृष्टि हानि बढ़ती है। नई एकेडमी का उद्देश्य स्थानीय युवाओं विशेषकर टियर-2 शहरों और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रोंको हाथों-हाथ और तकनीक आधारित प्रशिक्षण देकर एक मजबूत, निरंतर मानव संसाधन पाइपलाइन तैयार करना है । प्रशिक्षण के बाद ये युवा अपने ही समुदायों में काम करके स्थानीय स्वास्थ्य प्रणाली को मजबूत बना सकेंगे ।

एकेडमी का विशेष फोकस आई-केयर पैरामेडिक्स (AOPs) की भारी कमी को दूर करने पर होगा । यहाँ नेत्र-चिकित्सकों और पैरामेडिक्स के लिए संरचित और व्यावहारिक प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जाएगा, जिसमें वंचित पृष्ठभूमि की युवा महिलाओं को प्राथमिकता दी जाएगी । SCEH का लक्ष्य दीर्घकालिक कार्यक्रमों में 500 और अल्पकालिक कार्यक्रमों में 1,000 से अधिक महिलाओं को प्रशिक्षित करना है। कौशल प्रशिक्षण, प्रमाणन और प्लेसमेंट सहायता के माध्यम से अनुमान है कि लगभग 85% महिलाएँ प्रशिक्षण के बाद संगठन या व्यापक आई-केयर क्षेत्र में रोजगार प्राप्त करेंगी ।

उन्नत वेट लैब, आधुनिक उपकरण, नई सर्जिकल तकनीकों का परिचय और दिल्ली एकेडमी के वरिष्ठ संकाय का निरंतर मार्गदर्शन AV और रिमोट प्लेटफ़ॉर्म के माध्यम से सुनिश्चित करेगा कि प्रशिक्षण उच्च गुणवत्ता वाला बना रहे । दिल्ली एकेडमी, जिसने पहले ही डॉक्टरों और पैरामेडिक्स के प्रशिक्षण में उल्लेखनीय सफलता दर्ज की है, वृंदावन केंद्र के लिए एक मजबूत ‘मेंटोरिंग हब’ की भूमिका निभाएगी ।

दिल्ली और वृंदावन दोनों एकेडमी मिलकर भारत में प्रशिक्षित नेत्र-सेवा जनशक्ति को बढ़ाएँगी, ग्रामीण क्षेत्रों में नेत्र-सेवा की गुणवत्ता सुधारेंगी और SCEH के टालने योग्य अंधत्व कम करने के मिशन को बड़े पैमाने पर गति देंगी ।

खबरें और भी हैं...

Leave a Comment