स्कूली बस ने 6 वर्षीय छात्र को कुचला मोके पर मौत, स्कूल परिसर में जमकर हंगामा, चांदीनगर मार्ग किया जाम, मौके पर पहुचे डीएम एसपी

खेकड़ा। उत्तर प्रदेश के बागपत में गुरुवार सुबह एक स्कूल का छात्र हादसे का शिकार हो गया। स्कूल बस को बैक करते वक्त छात्र बस की चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जिसके बाद घटना की सूचना पाकर मोके पर पहुचे परिजनों ने स्कूल पहुंचकर जमकर हंगामा किया ओर स्कूल प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। बताया जा रहा है कि चामरावल गांव निवासी अरुण का छह वर्षीय पुत्र आयुष पांची- चमरावल मार्ग पर स्थित रॉयल कान्वेंट इंटर कालिज में यूकेजी कक्षा का छात्र था। गुरुवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे वह स्कूल पहुंच गया था। स्कूल परिसर में ही स्कूल की बस को बैक करते हुए वह छात्र बस के टायर के नीचे आ गया, जिसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई । सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। जिसके बाद परिजनों ने स्कूल परिसर में जमकर हंगामा किया और गाड़ी ड्राइवर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हत्या करने का आरोप लगाया। परिजनों ने हंगामा करते हुए एसपी और डीएम को मौके पर बुलाने की मांग की। डीएम व एसपी को बुलाने की मांग को लेकर पांची चमरावल मार्ग पर छात्र का शव रखकर जाम लगा दिया। इस दौरान प्रबंधक की गाड़ी में तोड़फोड़ भी की गई। जिसके बाद मामले को बढ़ता देख जिलाधिकारी राजकमल यादव और एसपी नीरज जादौन फोर्स के साथ घटना स्थल पर पहुचे। जहाँ उन्होंने मृतक छात्र के परिजनों से वार्ता की ओर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले