कम्पोजिट विद्यालय मोढ़ी में निकाली गई स्कूल चलो जागरूकता रैली

भास्कर समाचार सेवा

भरथना /इटावा बेसिक शिक्षा विभाग के मुख्य सचिव श्री विजय किरण आनंद जी के निर्देशन में जिला इटावा के सभी विकास खंडों में स्कूल चलो जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। क्योंकि 1 अप्रैल से नवीन सत्र प्रारंभ हो गया है। इसलिए बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारी व कर्मचारी अपने कर्तव्य के प्रति सक्रिय दिखाई पड़े ।विकासखंड भरथना में बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत 110 प्राथमिक विद्यालय तथा 46 जूनियर हाईस्कूल व 35 कंपोजिट विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने गर्मजोशी के साथ जागरूकता रैली का आयोजन किया। ग्राम पंचायत मोड़ी विकासखंड भरथना में ग्राम प्रधान विमल कुमार ने स्कूल चलो अभियान रैली को हरी झंडी दिखाकर भ्रमण हेतु रवाना किया ।सभी छात्र-छात्राएं पूर्ण मनोयोग से नारे लगाते हुए पट्टिकाये हाथों में लिए हुए प्रसन्न मुद्रा में दिखाई दिए। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका शशि पोरवाल ,नीरज शुक्ला विजयलक्ष्मी ,रेनू चौहान ,नीरज शाक्य प्रतिभा शाक्य दुर्गा सिसोदिया ,प्रतिभा कुमारी आदि समस्त स्टाफ का सराहनीय सहयोग रहा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें