भास्कर समाचार सेवा
मुरादनगर । दिल्ली मेरठ रोड स्थित पूर्णज्ञानांजली इंटर कॉलेज में विज्ञान ,गणित ,सामाजिक विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन हुआ। प्रदर्शनी में बच्चों ने चुंबक, ऊर्जा, बांध, विद्युत ,समाज आदि पर प्रयोग में आने वाले प्रोजेक्ट बनाएं प्रदर्शनी आयोजित की। जिसका शुभारंभ प्रबंधक योगेंद्र सिंह व प्रधानाचार्य लक्ष्मी राठौर ने दीप प्रज्वलित करके किया। पूर्णज्ञानांजली इंटरनेशनल स्कूल के प्रशासक लोकेश वर्मा ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए। कि विज्ञान के युग में बच्चों की नई सोच व खोज पर सुंदर मॉडल बनाए गए हैं। प्रबंधक योगेंद्र सिंह ने कहा कि प्रदर्शनी के द्वारा विज्ञान क्षेत्र में अपनी अभिरुचि पैदा करने एवं अपने प्रतिभा प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान होता हैं। प्रधानाचार्य लक्ष्मी राठौर ने कहा कि प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश्य छात्राओं को अपनी सोच व विचार को प्रस्तुत करना है। क्योंकि प्रोजेक्ट के द्वारा बच्चों की बौद्धिक क्षमता का विकास होता है । बच्चों वर्तमान चुनौतियों को हल करने की क्षमता भी बढ़ती है प्रदर्शनी में राहुल सिंह , नरेंद्र त्यागी ,संगीता त्यागी, मोहम्मद फिरोज, विकास सैनी, आदि समस्त स्टाफ का पूर्ण सहयोग रहा ।