एक-दूजे की हुई खिलाड़ी साइवर और कैथरीन ब्रंट, रचाई सैमलैंगिक विवाह

इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी नेट साइवर और कैथरीन ब्रंट शादी के बंधन में गई। दोनों 2017 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम की सदस्य थीं। 5 साल तक रिलेशनशिप में रहने के बाद नेट साइवर और कैथरीन ब्रंट ने सैमलैंगिक विवाह कर लिया। दोनों की शादी की जानकारी स्पोर्ट्स एंकर व टीवी प्रेजेंटर ईशा गुहा ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट पर दी।

जानिेए कब की थी सगाई

इंग्‍लैंड की नेट साइवर और कैथरीन ब्रंट ने साल 2019 में सगाई की थी। इसके बाद सितंबर 2020 में दोनों की शादी होना तय था लेकिन कोरोना महामारी के आने के बाद दोनों की शादी स्‍थगित हो गई थी।

इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने दी बधाई

इंग्‍लैंड क्रिकेट बोर्ड ने नेट साइवर और कैथरीन ब्रंट को शादी के बाद आगे के जीवन के लिए शुभकामनाएं दी। भारत में अभी समलैंगिक विवाह की इजाजत नहीं है।

साउथ अफ्रीका-न्यूजीलैंड की खिलाड़ी ने रचाई समलैंगिक विवाह

नेट साइवर और कैथरी ब्रंट क्रिकेट जगत की ऐसी पहली जोड़ी नहीं है, जिन्होंने समलैंगिक शादी की हो, उनसे पहले ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड में ऐसा हो चुका है। न्‍यूजीलैंड के एमी सैटरथवेट और ली ताहुहु ने आपस में शादी की थी। साउथ अफ्रीका के मैरिज़ान केप और डेन वैन नीकेर की ने भी इसी तर्ज पर शादी की थी।

कैथरी ब्रंट- नेट साइवर का काफी तालमेल करियर

तेज गेंदबाज कैथरी ब्रंट ने इंग्लैंड के लिए खेले 14 टेस्ट मैचों में 25 विकेट लिए हैं। वहीं 140 वनडे मैचा में 167 विकेट और 96 टी-20 मैचों में 98 विकेट ले चुकी हैं। वहीं नेट साइवर ने अब तक खेले 7 टेस्ट मैचों में 31.48 की औसत से 343 रन बनाए हैं। वहीं 89 वनडे मैचों में 41.70 की औसत से 2711 रन और 91 टी-20 मैचों में 24.92 की औसत से 1720 रन बनाए हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक