भास्कर समाचार सेवा
हाथरस/सासनी। कोतवाली क्षेत्र के गांव निनामई के बम्बा पर एक स्कूटी सवार व्यक्ति अलीगढ से गांव शेखू अजीतपुर जा रहे थे। अचानक स्कूटी फिसल गई जिससे व्यक्ति गम्भीर रुप से घायल हो गए। घायल होने की सूचना जब परिजनो को हुई तो परिजन गम्भीर घायल को सीएचसी ले आए। चिकित्सको द्वारा गम्भीर घायल को मृत घोषित कर दिया गया। मौत की खबर से परिजनो में हाहाकार मच गया। पुलिस ने मृतक के शव का पंचानामा कराया है।
बता दें कि मंगलवार देर शाम शेखुपुर अजीत निवासी 70 वर्षीय वृद्ध रामप्रताप उर्फ संतोष कुमार पुत्र मिहीलाल जो की अपनी स्कूटी द्वारा अलीगढ़ से अपने गांव शेखू अजीतपुर जा रहे थे, जैसे ही वह गांव निनामई के बंबा के निकट पहुंचे तो उनकी इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी असंतुलित होकर फिसल गई। जिससे वह गम्भीर रुप से घायल हो गए। सूचना पाकर घायल वृद्ध के परिजन एंव एसआई जनमेद अपने हमराहो के साथ मौके पर पहुंच गए और आनन-फानन में निजी वाहन से गम्भीर घायल वृद्ध को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आ गए। जहां पर चिकित्सकों ने घायल वृद्ध को मृत घोषित कर दिया। जिससे वृद्ध के परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक कृषि विभाग से रिटायर है। पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा कराया है।