स्काॅपियो ने बाइक मे मारी टक्कर, युवक की मौत

भास्कर समाचार सेवा

जसवंतनगर/इटावा। रिश्तेदार महिला को बाइक पर बैठाकर ससुराल जा रहे सिरसा बीवामऊ गांव निवासी एक युवक की बाइक में स्कॉर्पियो ने टक्कर मार दी जिससे युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। रिश्तेदार महिला भी गंभीर रूप से घायल हुई है जिसे सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में भर्ती कराया गया है। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। दोपहर एक बजे करीब उक्त गांव निवासी कुंदन लाल प्रजापति के घर सूचना पहुंची कि उनके बेटे की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है तो घर में कोहराम मच गया। मोहल्ले पड़ोस के लोग इकट्ठे हुए और घटनास्थल की ओर रवाना हो गए। उन्होंने मौके पर पहुंचकर शव की शिनाख्त की। शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है।
दरअसल घटना दोपहर 12:30 बजे करीब की है जब सर्वेश कुमार उम्र करीब 39 वर्ष अपनी एक रिश्तेदार महिला कल्पना देवी पत्नी सुनील कुमार ग्राम फतेहपुरा जसवंतनगर निवासी को अपनी हीरो एचएफ डीलक्स बाइक संख्या यूपी 75 एएच 5207 से अपनी ससुराल जाफरपुरा जा रहा था। चौपुला चौराहे से नगला सवी को जाने वाली सर्विस रोड पर स्कॉर्पियो गाड़ी संख्या सीजी 07 बी एम 5499 से जोरदार भिड़ंत हो गई जिससे स्कॉर्पियो गाड़ी रोड किनारे गड्ढे में जा गिरी और बाइक सवार सर्वेश कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई व उसकी रिश्तेदार महिला को गंभीर रूप से चोटें आईं। राहगीरों ने एंबुलेंस बुलवाकर घायल महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बसरेहर पहुंचाया जहां हालत गंभीर होने के कारण उसे सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी रेफर कर दिया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। पुलिस के अनुसार स्कॉर्पियो में हल्की फुल्की खरोंच आई हैं उसमें सवार सभी लोग सुरक्षित बच गए। कुछ देर के लिए यातायात बाधित रहा था आवश्यक कार्रवाही की जा रही है। मृतक सर्वेश कुमार एक प्राइवेट सिक्योरिटी कंपनी में जॉब करता था। उसकी पत्नी अनीता देवी 38 वर्ष एवं दो बेटे राहुल 18 वर्ष व राजन 15 वर्ष समेत परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। पूरे गांव में शोक का माहौल व्याप्त है

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन लखनऊ में गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल दिल्ली में का बा! नेहा सिंह राठौर ने केजरीवाल पर गाया गाना