लंदन। स्कॉटलैंड के प्रधानमंत्री हमजा यूसुफ ने कहा है कि वो गाजा से आने वाले लोगों को पनाह देना और उनका इलाज कराना चाहते हैं। हालांकि, इसके लिए ब्रिटेन की ऋषि सुनक सरकार को कोई योजना लानी होगी। दूसरी तरफ, ईरान ने मुस्लिम देशों को एकजुट करने के लिए नई मांग की है। ईरान ने मुस्लिम वर्ल्ड से कहा है कि वो इजराइल के खिलाफ तमाम तरह के प्रतिबंध लगाएं।
1707 में स्कॉटलैंड ब्रिटेन में शामिल हुआ। हालांकि, इसकी अलग संसद है। कई बार ये ब्रिटेन से अलग होने की मांग कर चुका है। हालांकि, अब तक ये मुमकिन नहीं हो सका। तमाम बड़े मंत्रालय मसलन- फाइनेंस, डिफेंस और फॉरेन अफेयर्स ब्रिटेन सरकार के हाथ में होते हैं। यहां के प्राइम मिनिस्टर को फर्स्ट मिनिस्टर कहा जाता है।
गाजा वासियों पर मेहरबान स्कॉटलैंड के प्रधानमंत्री
सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए वीडियो में यूसुफ ने कहा- हम चाहते हैं कि यूनाइटेड किंगडम में स्कॉटलैंड पहला ऐसा देश बने, जहां गाजा से पलायन करने वाले लोगों को शरण दी जा सके। ब्रिटिश सरकार को कोई ऐसी स्कीम लाना चाहिए, जिससे गाजा के घायल नागरिकों का इलाज स्कॉटलैंड के अस्पतालों में किया जा सके।
पाकिस्तानी मूल के स्कॉटिश प्राइम मिनिस्टर ने आगे कहा- सुनक सरकार को गाजा से आने वाले लोगों के सैटलमेंट के लिए स्कीम फौरन लाना चाहिए। हमजा ने कहा- हमने पहले भी लोगों के लिए दिल और घरों के दरवाजे खोले हैं। सीरिया और यूक्रेन के लोग यहां आए। यही हम अब भी करना चाहते हैं। गाजा में करीब 10 लाख लोग बेघर हो चुके हैं। उनके लिए दुनिया को रिफ्यूजी प्रोग्राम चलाना चाहिए।
स्कॉटलैंड के प्रधानमंत्री गाजा हालातों से हुए रूबरू
यूसुफ की पत्नी के भाई गाजा में डॉक्टर हैं और उन्होंने वहां के हालात स्कॉटलैंड के प्रधानमंत्री को बताए हैं। वहां के अस्पतालों में दवाएं नहीं हैं। डॉक्टर्स और नर्सिंग स्टाफ के सामने इलाज के अभाव में लोग दम तोड़ रहे हैं। बहरहाल, सोशल मीडिया पर यूसुफ की मांग का कुछ लोग समर्थन कर रहे हैं तो कुछ को उनकी मांग से दिक्कत है। एक यूजर ने कहा- क्या आपके यहां जो बेघर हैं, उनकी भी कुछ मदद करेंगे या नहीं? एक यूजर ने पूछा- अगर इजराइलियों को पनाह की जरूरत हुई तो क्या आप देंगे? इसमें कोई शक नहीं कि गाजा से आने वालों में कुछ हमास के सपोर्टर भी होंगे। अगर ऐसा हुआ तो ये बड़ा रिस्क होगा।
ईरान ने कहा-OIC में शामिल देशों को इजराइल पर पाबंदियां लगानी चाहिए
ईरान के फॉरेन मिनिस्टर हुसैन आमिरअब्दुलाहियान ने इजराइल के खिलाफ मुस्लिम दुनिया से एकजुट होने की अपील की है। हुसैन ने कहा- ऑर्गनाइजेशन ऑफ इस्लामिक कोऑपरेशन (OIC) में शामिल देशों को इजराइल पर पाबंदियां लगानी चाहिए। उसे ऑयल भी नहीं देना चाहिए। इसके अलावा जिन मुस्लिम देशों में इजराइल के एम्बेसेडर हैं, उन्हें फौरन निकाला जाना चाहिए। सऊदी अरब के जेद्दाह में OIC की मीटिंग चल रही है। इसमें इजराइल-हमास जंग के बारे में चर्चा हो रही है।