
भास्कर समाचार सेवा
मेरठ। सहारनपुर क्षेत्र के अन्तर्गत विद्युत चोरी पर शिकंजा कसने के लिए विद्युत विभाग एवं पीएसी बल के साथ चोरी बाहुल्य क्षेत्रों में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लि. के अन्तर्गत विद्युत लाइन हानियों को कम करने के लिए हाई लॉस फीडरों को चिन्हित किया गया।
मीडिया प्रवक्ता ने बताया, सहारनपुर क्षेत्र के अन्तर्गत वि.वि.खं.-द्वितीय सहारनपुर, वि.वि.खं.-बेहट, वि.वि.खं.-रामपुर मनिहारन, वि.वि.खं.-नकुड़, वि.वि.खं.-देवबन्द एवं वि.वि.खं.-प्रथम सहारनपुर में अब तक 469 विद्युत चोरी के प्रकरण पकड़े गए हैं। जिनके सापेक्ष धारा-135 के अन्तर्गत एफआईआर दर्ज करायी गयी है। अभियान में 132 बड़े बकाएदारों के संयोजन विच्छेदित किए गए। प्रवक्ता ने उपभोक्ताओं से अपील है कि अभियान में पूर्ण सहयोग प्रदान करें। विद्युत का अवैध और अनाधिकृत रूप से उपयोग न करें, विद्युत चोरी विद्युत अधिनियम-2003 के अन्तर्गत धारा-135 के अन्तर्गत दण्डनीय अपराध है। प्रवक्ता ने कहा, विद्युत चोरी की सूचना विद्युत हेल्पलाइन नं.-1912 एवं टॉल फ्री नं. 1800-180-3002 पर दें। विद्युत चोरी की सूचना देने वाले का नाम पूर्णतः गोपनीय रखा जाएगा।














