एसडीएम व सीओ ने विधवा की 32 बीघा जमीन कब्जा मुक्त कराई


– दबंगई के बल पर परिवार के ही लोग किए हुए थे अवैध कब्जा
कुरावली/मैनपुरी- जिलाधिकारी महेन्द्र बहादुर सिंह के निर्देश पर एसडीएम मान सिंह पुंडीर, सीओ दद्न प्रसाद गॉड ने क्षेत्र के गांव राजलपुर में दबंगों द्वारा कब्जा की गई लगभग 32 बीघा जमीन कब्जा मुक्त कराई। गांव निवासी एक विधवा की जमीन पर परिवार के ही दबंगों द्वारा जबरिया कब्जा कर लिया गया था। क्षेत्र के गांव राजलपुर निवासी विधवा अनीतादेवी पत्नी स्व0 धर्मवीर सिंह की लगभग 32 बीघा जमीन पर परिवार के ही योगेन्द, अरविंद्र पुत्रगण सोवरन जबरिया किए हुए थे। विधवा जब भी जमीन को खाली करने के लिए कहती थी तो आरोपी पक्ष के लोग लड़ाई झगड़ा पर उतारु हो जाते थे। परेशान विधवा ने सोमवार को जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर जमीन को कब्जा मुक्त कराने की गुहार लगाई।

जिस पर जिलाधिकारी ने एसपी, एसडीएम व इंस्पेक्टर को जमीन को कब्जा मुक्त कराने के लिए आदेशित किया। जिस पर एसडीएम व सीओ ने गांव जाकर दोनांे पक्षों से वार्ता करके जमीन को कब्जा मुक्त कराने की प्रक्रिया शुरु की। दोनों पक्षों को बुलाकर वार्ता करके जमीन को कब्जा मुक्त करने के लिए आरोपी पक्ष के लोगों से कहा। कब्जा मुक्त नहीं करने पर कड़ी कार्रवाई के लिए कहा जिसके बाद दोनों पक्ष में सहमति बन गई। आरोपी पक्ष के लोग जमीन को कब्जामुक्त करने के लिए राजी हो गए।

वर्जन – मानसिंह पुंडीर एसडीएम कुरावली
जमीनों पर कब्जा करने के मामलों को वर्दाश्त नही किया जाएगा। कब्जा करने वाले लोग इस बात को नोटिस कर लें। कब्जा की हुई जमीनों को कब्जा करने वाले खुद ही खाली कर दें। अन्यभा प्रशासन द्वारा कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। एक बार जमीन को कब्जा मुक्त कराने के बाद पुनः कब्जा करने पर भूमाफिया की कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले