एसडीएम व सीओ ने ग्रामीणों को भय मुक्त होकर निर्भीकता से मतदान करने का पढ़ाया पाठ

अमित शुक्ला 
हसनगंज उन्नाव। कोतवाली हसनगंज क्षेत्र के अति संवेदनशील बूथों का निरीक्षण कर एसडीएम व सीओ ने ग्रामवासियों के साथ बैठक कर भयमुक्त होकर निर्भीकता से मतदान करने की अपील की। हसनगंज तहसील क्षेत्र के अति संवेदनशील मतदान केंद्रों पर रोशनी, रैंम्प, पानी आदि की व्यवस्था चाक चौबंद करने के लिए आधीनस्त कर्मचारियों को निदेॅश दिये तथा ग्रामीणों के साथ बैठक में एसडीएम प्रदीप वर्मा ने बताया कि मतदान में किसी तरह की कोई समस्या हो तो तुरंत संबंधित कोतवाली निरीक्षक सहित प्रशासनिक अधिकारियों को फोन पर अवगत कराये। अगर कोई मतदान के लिए डराता है या लालच देता है.
तो भयमुक्त होकर वोट डाले। उधर सीओ भीम कुमार गौतम ने बताया कि देश के सबसे अमीर आदमी भी एक ही वोट डाल सकता है उसी तरह हर मतदाता भी एक ही वोट डालने का अधिकार रखता है। मतदाताओं के एक वोट से ही सरकार बनती है। इस अवसर पर एसडीएम प्रदीप वर्मा, सीओ भीम कुमार गौतम, इस्पेक्टर धर्मवीर सिंह सहित ग्राम प्रधान बानोनिशा व मो कासिम आदि ग्रामीण मौजूद रहे।
बाल विकास परियोजना विभाग द्वारा  रैली निकाल कर मतदाताओं को किया गया जागरूक
हसनगंज ब्लाक मुख्यालय पर मुख्य सेविका शशीकांता के नेतृत्व में एक आधा दर्जन से अधिक सुपरवाइजर सहित डेढ़ सैकड़ा से अधिक आंगनबाड़ी कार्यकत्रियो ने बैनर लेकर मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान करने के लिए जागरूक किया। सभी महिला आंगनबाड़ी कार्यकत्रियो ने एबीआरसी केंद्र से आगे बैनर पोस्टर व तख्तियां लेकर एक साथ जलूस निकाल कर मतदाताओं को जागरूक करने के लिए संदेश दिया। इस अवसर पर मुख्य सेविकाओं में शशीकांता, रचना, मालती, विजय लक्ष्मी, ऊषा रानी, अल्का, सियावती, सरोज सहित डेढ़ सैकड़ा से अधिक आंगनबाड़ी कार्यकत्रियो ने बढ चढ़ कर भाग लिया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें