भास्कर समाचार सेवा
नजीबाबाद, बिजनौर। दरगहे आलिया पर 26 मई से होने वाली सालाना मजलिसों की तैयारीयों का जायजा लेने के लिए नजीबाबाद एसडीएम मनोज कुमार व सीओ गजेन्द्र पाल सिंह ने दरगाह पहुंच कर प्रशासक दरगाह डॉ मौलाना हबीब हैदर से चर्चा की। दोनों अधिकारियों ने सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को जल्द से जल्द कार्य करने के निर्देश दिये। उन्होंने अधिकारियों को बताया कि सालाना मजालिस 26 से 29 मई तक होनी हैं इसलिए सभी कार्य समय से पूरे किये जाये। उन्होंने कहा कि भारत के कोने कोने से लाखों की तादात में श्रद्धालु यहाँ पर आते हैं, उनको अधिक से अधिक सुविधा प्रदान की जायेगी। प्रशासक डॉ हबीब हैदर और शिया सेन्ट्रल वक्फ बोर्ड के चेयरमैन सय्यद अली जैदी का सालाना मजालिस के प्रोग्राम को एक तारीखी प्रोग्राम की शक्ल देने की कोशिश है इस बार बड़े जाकिर और उलेमा कौम को अनेकता में एकता,देश की अखंडता का सन्देश देंगे। उन्होंने कहा कि सभी विद्वान व उलेमा का संदेश उच्च शिक्षा, आपसी भाई चारे, पर केंद्रित रहेगा तभी कौम और देश की तरक्की होगी। प्रशासक डॉ हबीब हैदर और उनके सहयोगी अस्करी आब्दी भुट्टू और सलमान हैदर आशी ने अधिकारियो को दरगाह के परिसर का भ्रमण कराया। इस अवसर पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता,ईओ नजीबाबाद और केई विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।