भट्ठों की जांच कर बंधुआ मजदूरों व बाल श्रम की जमीनी स्थिति को जांचा
( क़ुतुब अंसारी / ज़ैद खान )
मिहींपुरवा (बहराइच) – कैसरगंज मेंईट भट्ठे पर बंधुआ मजदूरी व बालश्रम कराए जाने के मामले के खुलासे होने को गंभीरता से लेते हुए जिला अधिकारी बहराइच माला श्रीवास्तव के निर्देशन में जिला श्रम प्रवर्तन अधिकारी अनुराग त्रिपाठी व उपजिलाधिकारी मिहींपुरवा कीर्ति प्रकाश भारती की टीम ने मिहींपुरवा तहसील क्षेत्र अंतर्गत स्थित ईट भट्टों की जांच कर बंधुआ मजदूरी और बाल श्रम की जमीनी स्थिति जांची। प्राप्त सूचना के अनुसार जिलाधिकारी के निर्देशन में उपजिलाधिकारी मिहींपुरवा व जिला श्रम प्रवर्तन अधिकारी की टीम ने मिहींपुरवा तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रायबोझा स्थित होत चंन्द सत्या ईट भट्ठा, वारसी ईट उद्योग तथा ग्राम परवानी गौढी स्थित रस्तोगी ईट उद्योग, गौस पाक ईट उद्योग, चिश्ती ईट उद्योग , सरस ईट उद्योग सहित लगभग आधा दर्जन ईट भट्टों का जांच कर बंधुआ मजदूरी व बाल श्रम की स्थिति जानी ।
जिला श्रम प्रवर्तन अधिकारी अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि उप जिला अधिकारी मेन पुरवा कीर्ति प्रकाश भारती के नेतृत्व में ईंट भट्ठों का दौरा कर ईट भट्टों पर ईट पथाई संबंधी कार्य करने वाले लोगों से बातचीत कर काम करने के साथ मूल निवास संबंधी जानकारी प्राप्त की गई है। किसी भी ईट भट्ठे पर बंधुआ मजदूरी व बाल श्रम की शिकायत जांच में नहीं मिली है।